निचले टकनोर में हो रही बर्फबारी से लोग उठा रहे हैं बर्फ़बारी का लुत्फ
भटवाड़ी
दो तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रो ने पहले ही बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली थी वही निचले इलाकों में दो तीन दिनों से शीत लहर के कारण पारा लुढ़क गया था और आज सुबह से ही लगातार बारिश के चलते बर्फबारी सुरु हो रखी है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के उपला टकनोर के गंगोत्री, मुखवा,धराली,झाला,पुराली,जसपूर और सुक्की टॉप आदि ऊचाई वाले क्षेत्रों में पहले ही 2,3 फुट बर्फ पड़ गयी थी वही सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और निचले इलाकों गंगनानी,भटवाड़ी, रैथल,बारसु आदि जगहों पर भी आज सुबह से रुकरुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है वही काश्तकारों की माने तो निचले इलाके में पड़ रही बर्फ फसल के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी वही दयारा बुग्याल,कुशकल्याण,डोडीताल आदि जगहों से पर्यटन ब्यवसाहियों के लिए इस समय हो रही लगातार बर्फबारी से उनके ब्यवसाय को फायदा मिलने की उम्मीद जता रहे हैं फिलहाल उपला टकनोर में लोगो के लिए अत्यधिक बर्फबारी किसी आफत से कम नही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें