पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी, ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है ,

टिहरी




 प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है.ऐसे में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वही मौसम विभाग भी  तीन चार दिन और मौसम ख़राब रहने की चेतावनी दे रहा है. वर्तमान समय मे ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी जारी है आगमी दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है.ऊचाई वाले इलाकों मसुरी. चकराता. धनौल्टी.कदूखाल. नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं.मौसम विभाग ने आज देहरादून में बारिश के साथ ओले व मसुरी चकराता में भारी बर्फबारी का अलर्ट किया है.इस बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी तेज़ हो सकता है. इसी को लेकर सरकार को अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 3.6 न ई टिहरी में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री और 1.0 तक रहेगा छह से नौ जनवरी तक प्रदेश के मैदानी इलाकों  में बारिश ओलावृष्टि और उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.वही इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । साथ ही पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार