पुरोला : बी एल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब जल्द होगा आई सी यू की सुविधा से युक्त : दीपक बिजल्वाण
पुरोला
पुरोला के बी एल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आई सी यू की सुविधा शीघ्र मिलेगी । जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है और प्रस्ताव मिलते ही आई सी यू पर काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पूरे जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर वह हर ग्राम को स्मार्ट बनाने के लिए कार्य करेंगे इस संबंध में उन्होंने कहा की हरगांव की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में है, उन्होंने कहा कि हर गांव को सीसीटीवी से सुसज्जित किया जायेगा ताकि हरगांव सुरक्षित हो इसके अतिरिक्त हरगांव के हकहकूक की सुरक्षा के लिए जैसे कि रकित बंधान व अन्य कार्यों पर भी वह ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर काम करेंगे । इसके अतिरिक्त वह अलग से हर जिला पंचायत सदस्य के साथ मिलकर संबंधित क्षेत्र पंचायत सदस्य व संबंधित ग्राम प्रधानों की बैठक करेंगे । संपूर्ण जिलापंचायत क्षेत्र में जो भी कार्य प्राथमिकता में होंगे उन पर सभी मिलकर काम करेंगे, उन्होंने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में रिक्त डॉक्टरों की भी शीघ्र तैनाती के लिए वह शासन से बातचीत कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में है की पुरोला का कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए देहरादून रेफर ना हो, उन्होंने कहा जनता नेताओं को पूछे कि वह क्या काम कर रहे हैं नेताओं की चमचागिरी से बचें क्योंकि नेता आप के प्रतिनिधि हैं आपने उन्हें नेता बनाया है वह आपके प्रति जवाबदेही है। अगर कोई नेता काम नहीं कर रहा है तो उसकी जय जयकार नहीं होनी चाहिए उसकी आलोचना होनी चाहिए और जब नेता की आलोचना होगी तो वह काम करेगा बिना काम के नेता की जय-जयकार होने पर वह जनता के काम नहीं करेंगे । उन्होंने कहा अगर मैं सही काम नहीं कर रहा हूं तो जनता का कर्तव्य है कि मेरी मेरी जयकार ना करें बल्कि मेरी आलोचना करें ताकि मैं सही काम करूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें