राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विचार गोष्ठी,पूर्व प्रधान अनिल रावत को मोमेंटो देकर दी बिदाई

उत्तरकाशी



राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत लाटा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान विषय पर ग्रामीणों से चर्चा की और बेटियों के घटने लिंगानुपात को कैसे रोका जाए विषय पर विमर्श किया।


विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम पंचायत लाटा में ग्राम प्रधान श्रीमती रंजना नेगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पीएलवी राजेश रतूड़ी,अनिल कुमार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर अपने विचार रखे और वर्तमान में बेटियों के घटते लिंगानुपात पर गहरी चिंता जताते हुए ग्रामीणों को भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों से बचने को आगाह किया और समाज मे बेटियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

गोष्ठी के पश्चात नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने पूर्व में ग्राम प्रधान एवं प्रधान संग़ठन के अध्यक्ष रहे अनिल रावत से चार्ज लेकर उन्हें मोमेंटो देकर विदाई दी और आगे भी उनसे ग्राम पंचायत को सहयोग करने की अपील की। पूर्व प्रधान ने सभी ग्रामीणों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने लाटा गांव के लोगो को आस्वस्थ किया कि वे हर कदम पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के साथ सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र रावत,पंचायत सहायक बिरेन्द्र कठैत कृषि विभाग से गणेश पंवार के अलावा गांव के सभी वार्ड सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार