समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने क्षेत्र में नशा मुक्ति और पलायन रोकने वाले जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
टिहरी
रानीचौरी में समाज सेवी सुशील बहुगुणा द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाएं गये कार्यक्रम में शराब नहीं संस्कार दिजिए के तहत अभियान चलाया जा रहा है शादी बरातों में कोकटेल पार्टी के कुप्रचलन का विरोध कर रहे हैं।और इस मुहिम में सहयोग करने वाली दो ग्राम सभा खर्क भेण्डी के प्रधान त्रषि भट्ट व चौपडियाल गांव की प्रधान सीमा डबराल ने भी इस कुप्रचलन का विरोध कर रही है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की शादी में कोकटेल पार्टी न करने पर शुशील बहुगुणा ने उनको प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया है। साथ ही सोमबारी लाल सकलानी हवेली के निवासी, राजकिय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य। शिक्षक मनोज बहुगुणा ठागधार की निवासी महिला मंगल दल अध्यक्ष बिना देवी गुनोगी की मुन्नी देवी को शॉलभेंट कर प्रशस्ति पत्र दिया।
साथ ही जगधार के नवनिर्वाचित प्रधान किरन कोठारी डारगी की प्रधान किरन नेगी वीड की प्रधान विमला ममगाईं क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजु नेगी को गांव से नशा मुक्ति को लेकर व पलायन रोकने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक गिरजा प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि अपना चरित्र अपने कार्य के अनुसार ही होना चाहिए। समाज में नशे के कारण युवाओं का पथ भृष्ट हो रहा है जो कि चिंता का
विषय है
श्री बहुगुणा ने कहा कि जिन गांव में पूर्ण नशाबंदी होगी उन गांवों के सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर व जूते उनकी आवश्यकता के अनुसार निशुल्क बांटे जाएंगे कार्यक्रम में विनोद डबराल महेश नेगी जगदंबा मंगाई शैलेन्द्र नेगी राधा कृष्ण कुम्भी बाला भट्ट हरिप्रसाद राजेंद्र मंगाई अनीता लक्ष्मी अंकिता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कोठारी ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें