संगम चट्टी से नौगांव जाने वाला मोटर मार्ग खस्ताहाल,नही है कोई सुध लेने वाला जिला मुख्यालय के नजदीक है ये हाल दूर दराज के क्या हाल होंगे?
उत्तरकाशी
जिला मुख्यालय के सबसे करीब केलसु पट्टी के लोग आज भी विकास को तरस रहे हैं संगम चट्टी से गजोली और नौगांव जाने वाले मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में है किंतु इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
आपको बता दे इस मोटर मार्ग का 2013 में निर्माण हुआ था तब से लेकर आजतक न तो इसमें डामरीकरण हुआ और न इसको सही ढंग से बनाया गया इस मोरर मार्ग में यहां के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है नौगांव केलसु पट्टी के उत्तम रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग में बरसात के कारण कीचड़ हो रखा है इसमें चलने वाले चालक जान जोखिम में डालकर यात्रियों को ले जा रहे हैंउन्होंने बताया कि की इस मोटर मार्ग में गर्वबती महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है किंतु इस और किसी का ध्यान नही नही है जबकि हम लोग जिला मुख्यालय से मात्र 21 किमी दूरी पर है बावजूद इसके आज के दौर में भी हम लोग विकास से कोसो दूर है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें