सीएए के समर्थन में भाजपाइयों ने नगर में निकाली रैली ,मोरी रोड,कुमोला रोड,मुख्य बाजार समेत बस स्टैंड तक निकाली रैली,जनसभा कर सीएए को लेकर किया लोगों को जागरूक,गांव-गांव तक बतायेंगें सीएए

पुरोला



विधानसभा पुरोला,मोरी व  नोगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर क्षेत्रान्तर्गत नागरिकता संसोधन कानून सीएए के समर्थन में रैली निकाल कर लोगों में 
कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों की फैलाई भ्रातियों को दूर करनें को गांव-गांव तक जागरूकता रैलियां करनें का संकल्प लिया।
                   सोमवार को तहसील मुख्यालय पुरोला में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में मोरी व पुरोला भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संसोधन कानून व सीएए के समर्थन में रैली निकाल कर लोगों को सीएए  के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया तथा सीएए कानून के बारे में विपक्षियों माध्यम से फैलाई जा रही भ्रातियों से सावधान रहने की अपील की।
       जागरूकता रैली मोरी रोड छाडा बैंड से शुरू हो कर मोरी रोड,कुमोला रोड,मुख्य बाजार,बस स्टैंड पर
समाप्त हुई। इससे पूर्व मोरी,पुरोला दूरदराज गांव से आये भाजपाइयों ने सीएए के समर्थन में हाथों में बैनर 
झंडों संग नारेबाजी की पूर्व विधायक.राजेश जुवांठा व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान,पूर्व अध्यक्ष श्याम डोभाल, नारायण सिंह चौहान आदि वक्ताओं ने आयोजित जन सभा में लोगों को सीएए  के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विपक्षीपार्टियों की नागरिकता संसोधन सीएए कानून को लेकर गुमराह करनें की रणनीति से लोगों को सावधान रहने व गांवगांव तक लोगों को जागरूक करनें की कार्यकर्ताओं से अपील की।
           रैली में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अमिचंद शाह ,राजेंद्र गैरोला, विनोद असवाल शांति प्रसाद खंडूड़ी, उपेंद्र असवाल,राजवाला,बलदेब रावत ,नवीन गैरोला,सतेंद्र राणा,गोविंद पंवार, बलदेव असवाल,ओमप्रकाश, दशरथ सिंह,भगवान वर्मा,जय सिंह,सुनील भंडारी भद्री प्रसाद,विजय बंधानी,बिक्रम खत्री,त्रेपन चौहान, सेवाराम शाह आदि कई भाजपाई शामिल थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार