सीओ उत्तरकाशी ने किया थाना मनेरी का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तरकाशी


 

सीओ उत्तरकाशी कमल सिंह पंवार, ने थाना मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण में  सीओ उत्तरकाशी ने कोतवाली परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया इसके पश्चात  थाने में रखे सभी अभिलेखों का गहनता से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने शस्त्रागार,हवालात,मालखाना व थाना मैस  का भी निरीक्षण किया  निरीक्षण के दौरान सीओ उत्तरकाशी के द्वारा थाने में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों से शस्त्र व आपदा उपकरणों के संचालन को भी देखा गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी को निर्देश दिए कि आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी की हालत में रखे। ताकि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके  साथ ही अभिलेखों के रख - रखाव को विशेष ध्यान देने को कहा ।

 

 

     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार