तार मे फंसे हिरन (काखड) के लिए वरदान साबित हुए अकबीर व रमेश
धनोल्टी
थत्युड- इन दिनो बर्फवारी के चलते जंगली जानवर गांव व वस्ती की और रूख कर रहे है|
इसी के चलते थत्युड बाजार मे बेलगरा नदी के पास उस समय लोग एकत्रित हो गए जब वंहा जंगल से भटक कर आया एक हिरन नदी के पास बनी तार बाड वाली दिवार पर जा फसा फसने के बाद हिरण जोर जोर से चिल्ला रहा था वंही थत्युड बाजार मे दुग्ध व्यवसायी रमेश रावत ने जब यह आवाज सुनी तो उन्होने मुख्य बाजार मे मोबाइल विक्रेता अकवीर पंवार को साथ लेकर किसी तरह तार बाड से लगभग 1 घण्टे की मेहनत के बाद हिरन (काखड) को बचा लिया हिरन (काखड) तार बाड मे फसने के कारण जख्मी हो चुका था जिसे बाजार मे लाकर प्रधानमन्त्री दवा केन्द्र से दवा पट्टी करने के बाद बाजार के लोगो ने वन विभाग के कर्मचारियो को बुला कर वन विभाग को सौपं दिया
वंही बाजार हिरन को देखकर लोग फोटो खिचंवाने मे भी पिछे नही रहे |
रमेश रावत व अकबीर पंवार के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना पर्यावरण वन्य जीव जन्तु प्रेमीयो के साथ साथ स्थानिय लोग भी कर रहे है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें