तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस,पूर्ति कार्यालय में नही हुआ ध्वजारोहण, जिलाधिकारी ने 17 जनवरी को निकाला ध्वजारोहण सम्वन्धी विशेष आदेश, पूर्ति विभाग ने की आदेश की अवेहलना

भटवाड़ी


तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भटवाड़ी मुख्य बाजार में दयारा क्रिस्चन अकेडमी,शहीद विपिन शाह राजकीय 

इण्टर कालेज,राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या हाई स्कूल के छात्र छात्राओ ने सुबह प्रभात फेरी निकाली और अपने अपने विद्यालय में ध्वजारोहण कर देश पर शहीद अमर शहीदों को याद किया। वही दूसरी और

जहा पूरा देश गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मना रहा है वही तहसील स्तरीय पूर्ति विभाग के कार्यालय में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व में दिन भर ताले लटके  रहे और न ही झंडा रोहण किया गया जो कि विभागीय कार्यशैली को दर्शाने के लिए काफी होगा कि विभाग में क्या चल रहा है।

आपको बता दे जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने 17 जनवरी को ध्वजारोहण सम्वन्धी विशेष  आदेश निकाला था कि जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में विधिवत रूप से गणतंत्र दिवस मनाया जाए और विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया जाय किन्तु तहसील स्तरीय पूर्ति अधिकारी ने राष्ट्रीय पर्व पर अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करना भी उचित नही समझा जो कि राष्ट्रीय पर्व का अपमान है साथ ही जिलाधिकारी के आदेश की भी अवेहलना हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार