तीन दिनों से अंधेरे में डूबे है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के दर्जनों गांव,कछुए की गति से चल रहा है विधुत लाइन को मरम्मत करने का काम
भटवाड़ी
कई वर्षों बाद निचले टकनोर में इतनी जमकर बर्फबारी हुई है जहा लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं वही विधुत आपूर्ति न होने से भटवाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भटवाड़ी,गंगनानी,सँगलाई, मल्ला,कयार्क,पाही आदि जगहों पर एक से डेढ़ फुट बर्फ पड़ी हुई है जिस कारण बुदबार रात से ही विधुत आपूर्ति ठप्प और घण्टो क्षेत्र के लोगो का देश दुनिया से कनेक्टिविटी न होने के कारण सम्पर्क टूटा रहा क्षेत्र में कनेकतिबिटी तो प्राइबेट कम्पनियों ने सुचारू कर दिया है लेकिन विधुत आपूर्ति तीसरे दिन भी सुचारू नही हो पाई है ऐसा होना जिले के आपदा प्रवंधन तंत्र क़ी आपात कालीन तैयरियों पर सवाल खड़े करता है इससे साफ जाहिर होता है कि जिला सभागर में होने वाली बैठकों में दिए गए आदेशों को अधिकारी एक कान से सुनते हैं और सभागर से बाहर आते ही दूसरे कान से निकाल देते है फिलहाल बुदबार रात से ही भटवाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विधुत आपूर्ति ठप्प हो रखी है। और सुचारू होने की कोई उम्मीद नजर आ रही है कछुए की गति से हो रहा है विधुत लाइन को ठीक करने का काम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें