उत्तरकाशी में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थन दिया,प्रखंड मोरी में भी जनप्रतिनिधि उतरे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पक्ष में

उत्तरकाशी


उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर  पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन करने धरना स्थल पर आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण  ने एक बार फिर अपना बतौर समर्थन हड़ताली आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की निरंकुश तानाशाह सरकार ने तुगलकी फरमान देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों का निलंबन कर नारी शक्ति का घोर अपमान किया है।  उन्होंने कहा कि ऐसी निरंकुश सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी बहनों की एकजुटता और निडरता काबिले तारीफ है। उन्होंने अपना समर्थन देकर कहा कि देहरादून जाकर अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता कर सड़क से लेकर सदन तक वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जायज सरकार तक पहुचाने और मांगों को लेकर उनके साथ खड़े है।

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  जगमोहन रावत, दिनेश गौड़, कमल सिंह रावत, भूपेश कुड़ियाल, बिजेंद्र नौटियाल, मंगला राणा,सुधीश पंवार व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

 

मोरी


मोरी तहसील में विगत 32 दिनों से बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है मोरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्राम पधान मोताड़ राकेश डांगरा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू रांगड़ ने धरना स्थल पर पहुचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को जायज बताया है अपना पूर्ण रूप से उनके साथ कड़े रहने का आस्वासन दिया।धरने में बैठने वालों में उर्मिला चौहान,सुभा,रजनी,सुमित्रा,मेनका ,रेखा,सन्तोषी,चित्रकला,प्रमिला,बीना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार