वाहन चेकिंग के दौरान 21 पेटी अंग्रेजी शराब वह 4 पेटी बियर के साथ हरियाणा निवासी तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े
टिहरी
पुरानी टिहरी रोड़ स्थित पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा निवासी 3 लोग स्कोडा गाड़ी संख्याc h o1aq-5907 से 21 पेटी अंग्रेजी शराब वह 4 पेटी बियर हरियाणा मार्का की बरामद की गयी पकड़े गए अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। अनिल कुमार पुत्र श्याम रतन निवासी ग्राम व पोस्ट लणढी थाना शाहाबाद मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 40 वर्ष कमल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट पुरानी थाना नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र 38 वर्ष जगत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट कुराली थाना नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र 19 वर्ष । चम्बा थाना द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम विकास शुक्ला,दीपिका तिवारी,शेर सिंह थाना चंबा टेहरी गढ़वाल आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें