वर्षो ने लटका है पुल निर्माण कार्य ,जाने कब पूरा होगा नाल्डकठुड क्षेत्र के लोगो का सपना

उत्तरकाशी



शासनिक और प्रशासनिक लापरवाही के चलते वर्षों से लटका हुआ है लाटा-सौरा मोटर पुल निर्माण जिस कारण इस क्षेत्र की जनता को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगो को मला मोटर मार्ग से लम्बा घूमकर जाना पड़ता है।


आपको बता दे नाल्डकठुड पट्टी के सौरा,सारी,सालु गांव की समस्याओं को देखकर वर्ष 2008-9 में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने लाटा-सौरा पुल की घोषणा की और घोषणा पूरी भी हुई पुल का निर्माण कार्य 2010-11 में  शुरू भी हो गया था पुल काम शुरू होते समय 2010 मे गंगा नदी में पानी बढ़ गया था पुल का किनारा बनना शुरू ही हुआ था स्थास्नीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार  ठेकेदार को कार्यदायी सस्था के द्वारा चार करोड़  चार लाख का भुगतान करवा दिया गया था किन्तु आज लगभग 10 वर्ष पूरे होने को है इसकी कोई सुध नही ले रहा है ग्राम प्रधान सारी रामचन्द्र सिंह और क्षेप प्रभाकर जोशी का कहना है इस पुल निर्माण में शासन और प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही बरती जा रही है जबकि इस पुल की घोषणा भाजपा सरकार की थी औऱ वर्तमान में  भी भाजपा सरकार है फिर भी वर्षो से लाटा-सौरा पुल का निर्माण कार्य वर्षो से उपेक्षिग है जबकि 2010-11 में तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने इसको जल्द निर्माण करनवाने के लिए धरने पर बैठे थे जनप्रतिनिधियों को धतने से उठाने के लिए तत्कालीन कोंग्रेस पार्टी के विधायक विजयपाल सजवाण और तत्कालीन जिलाधिकारी पहुंचे थे और आश्वासन देकर गए थे कि जल्दी ही इस पर काम सुरु होगा किन्तु नतीजा सीफर निकला और उस दौरान भजपा के लोगो ने इज़ पर खूब चुटकी ली थी किन्तु आज सरकार भी भाजपा की है और पुल निर्माण की घोषणा भी भाजपा सरकार की थी फिर भी बात जस की तस है जिस कारण अब नाल्डकठुड क्षेत्र के लोग पुनः बड़े आंदोलन का मन बना रहे हैं। वही अगर कार्यदायी सस्था लोक निर्माण विभाग की माने तो विभाग के ईई  ने बताया कि पुल का स्टीमेट रिवाइज के लिए गया है और रुड़की से तकनीकी टीम इसके निरीक्षण के लिए आ रही है  और 2010-11 में भी विभाव के पास यही जवाब था 9 वर्ष बीत जाने पर भी वो तकनीकी टीम आजतक  नही पहुची आगे क्या होगा ये तो आनेवाला समय ही बताएगा क्या इस पुल का निर्माण शुरू हो पायेगा? या फिर यह पुल निर्माण खटाई में पड़ा रहेगा जैसे वर्षों से है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार