यमुना घाटी के नौगांव और मोरी में 27 वे दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी रहा
उत्तरकाशी
यू तो समूचे उत्तराखंड में इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल चल रही है उत्तरकाशी जिले के सुदुर्वती नौगांव और मोरी में भी 27 दिनों से धरना जारी है।
मोरी विकासखण्ड में अध्यक्ष उर्मिला चौहान के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती 27 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ रखी है ।
वही दूसरी और नौगांव विकासखण्ड में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अबला चौहान की अगुवाही में धरने पर बैठ रखी है इनका कहना है कि वर्तमान सरकार इनकी मांगो पर कोई गौर नही कर रही है जो कि नारी शक्ति का घोर अपमान है सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला सावित हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि हमको काम के बदले में पूरा दाम दिया जाना चाहिए जबकि हम लोग सरकार के हर अभियान में काम करती है और सफल भी बनाती है। जबतक हमारी मांगो पर विचार नही किया जाता है तबतक हम पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी, सहायिका,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरने पर बैठी रहेंगी।
मोरी विकासखण्ड से धरने पर रजनी,रामबाला,बीरा,मेनका,सुमित्रा,सरोजना,जगदम्बा,मीना,,शाति,जशोदा,संगीता,प्रमिला,पार्वती
नौगांव विकासखण्ड से बामू,कृष्णा, दर्शनी,हेमलता,अमीता,सुशीला,मीना,बिजला,हेमा,संगीता,सुुमनलता,
प्रतिमा आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें