युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है अध्यापक मदन मोहन
टिहरी
शहीद नागेन्द्रदत सकलानी इंटर कालेज पुजार गांव के सहायक अध्यापक मदन मोहन सेमवाल का सामाजिक कार्यों में भी बड़ा योगदान रहा है इनको सत्यौ में 19 साल पुर्ण होने वाले हैं 2001मे ये यहां आए थे जब विधालय में अवकाश रहता है तब भी ये बच्चों को स्कूल में बुला कर के पढ़ाते। है। ये गणीत के अध्यापक है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में इन्होंने घर घर जाकर के लोगों को जागरूक किया है ये सकलाना पट्टी में आधार कार्ड के सुपरभाइजर भी है जल्दी ही ये स्कूल में आधार कार्ड की मशीन लगाने वाले हैं और इनको सुपर आईडी भी मिलने वाली है। ये निरन्तर सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं इन्होंने पांच साल तक शिक्षा में कैरियर ऑफ काउंसलिंग चलाया जिससे इन्होंने कई बच्चों का भविष्य बनाया है, पर्यावरण सरक्षण में वृक्षारोपण में भी काम किया इनका कहना है कि नए वृक्ष लगाने से अच्छा है कि लगे हुए वृक्षों की देखभाल अच्छे ढंग से करें उन्होंने वर्तमान की स्थिति पर तंज करते हुए कहा "कुछ लोग वृक्ष लगाते हुए अपनी फोटो और वीडियोग्राफी बनाते हैं इससे अच्छा तो यह होगा कि लगे हुए वृक्ष विद्यालय व आसपास वृक्षों को सुरक्षित करें ये घर घर व गांव गांव में जाकर के लोगों को वोट देने के लिए भी जागरूक करते हैं इन्होंने विधानसभा धनोल्टी में लोगों के नई वोटर आईडी बनवाने में भी लोगों की काफी मदद की इनका कहना है कि सामाजिक कार्य करने में इनको बहुत खुशी होती है इन्होंने कई गरीबा विकलांग बच्चों को स्कूल में दाखिला भी दिलवाया साथ ही उन बच्चों को ड्रेस भी दिलवाई इस बार ग्राम सभा में जो भी चुनाव हुऐ हैं अच्छे मतदान हुए हैं । राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव क्षेत्र के विद्यार्थी बीटेक इंजीनियर मेडिकल क्षेत्र में में गए हैं यह पूरा क्षेत्र सैनिक बाहुल्य है क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से एक या दो व्यक्ति फौज में हैं उनका प्रयास रहता है कि कैरियर के काउंलसर के माध्यम से इनके लिए फौरन की व्यवस्था करते हैं यह निरंतर समाज सेवा में लगे रहते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें