संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2 मार्च को डीएम उत्तरकाशी के द्वारा शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा

उत्तरकाशी   जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में  सोमवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक जिला सभागार में शिकायत निवारण शिविर आयोजित होगा।  जिलाधिकारी ने सोमवार को जिला सभागार में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये  है। संवेदनशील एंव जवाब देह प्रशासन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है इस हेतु जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण तहसील एंव जनपद स्तर पर प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समापन की अवधि तक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा ।     

सरस मेले के पांचवे दिन कल्पना चौहान के गीतों पर थिरके दर्शक,मंत्री हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया सुभारम्भ

चित्र
श्रीनगर   प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेले 2020 के पंचम दिवस की सांस्कृतिक संध्या  में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की तथा  मंत्री डा0 रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गणमान्य लोगों के साथ विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालक की अनुरोध एवं पप्पू कार्की की  फ्वां बागा रे..... गीत में कल्पना चौहान के गायन पर यहां मौजूद सभी लोग थिरकने को मजबूर हुए। वन मंत्री डा0 हरक सिह रावत ने मेला प्रेमियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ईश्वर एवं भगवान बद्री, केदार की असीम कृपा से इतनी बड़ा हादसा होने के बाद लोक गायिका कल्पना चौहान हमारे बीच उपस्थित है। कार्यक्रम को लेकर उन्होने सभी कलाकारों को बधाई दी। आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के कलाकारों द्वारा घूमर और चिरमी लोक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को अपनी देश की विविध संस्कृति से रूबरू करवाया। जबकि चमोली जनपद के भोटिया कलाकार प्रेम हिन...

यमुनौत्री धाम के विकास के लिए 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

चित्र
उत्तरकाशी शनिवार को जानकीचट्टी में आयोजित कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं   जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया।जानकीचट्टी में गेल-यमुना पार्क(स्मृति वन)लागत 35 लाख, स्वागत द्वार 35 लाख तथा यमुनोत्री मंदिर का सौंदर्यीकरण 1 करोड़, यमुनोत्री धाम में लोक सूचना तंत्र एवं एलईडी डिस्प्ले लागत 20 लाख,यमुनोत्री में कचरा प्रबंधन हेतु 25 लाख 96 हजार,यमुनोत्री में स्नान घाटों का पुनर्निर्माण 82 लाख 50 हजार,यमुनोत्री में तप्त कुंड का पुनर्निर्माण लागत 50 लाख का शिलान्यास किया गया। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व यमुनोत्री धाम के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुगम,सुरक्षित व सुव्यवस्थित यात्रा कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताकि यमुनोत्री धाम आने वाले देशी-विदेशी यात्री  सुगमता के साथ मां यमुना के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमुनोत्री धाम परिसर,पैदल रुट व जानकीचट्टी में विशेष स्वच्छता...

सवाल : सुलभ शौचालय में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग,शौचालय के नीचे से हो रहा है भू धसाव किन्तु काम हो रहा है मकान पर

चित्र
उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में इंटरनॅशनल सुलभ शौचालय के द्वारा तहसील कार्यालय के ठीक सामने सार्वजनिक शौचालय बनाया है। सुलभ शौचालय की स्थिति सही होने के बावजूद भी विभाग के द्वारा मकान पर लगी टायल को उखाड़कर दुबारा नई टायल लगवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है यह आरोप लगाया है ग्राम प्रधान भटवाड़ी रीता रतूड़ी ने उन्होंने बताया कि इस सुलभ शौचालय के नीचे से जमीन में भू धसाव हो रहा है इस पर दीवार लगाने के बजाय मकान पर लगी टायल को उखाड़कर इसकी मरममत की जा रही है। आनेवाले 1 माह के बाद विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने वाले है इस कारण  क्षेत्र में लोगो की आवाजाही बढ़ जाएगी जिनकी सुविधाओं को देखकर ग्राम सभा ने यह जमीन सुलभ शौचालय बनवाने के लिए उचित समझकर चयनित की थी किन्तु विभाग के द्वारा इसमे जो जरूरी काम, शौचालय के नीचे दीवार न बनाने के बजाय इस पर लगी टाइलों को उखाड़कर नया दिखाने की कोशिश की जा रही है जो कि सरकारी धन का खुलेआम दुरपयोग है और यह सब प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है तहसील कार्यालय से यह सुलभ शौचालय  महज 300 मीटर की दूरी पर है फिर भी प्रशासन के आलाधिकारी मौन ...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लगाया जागरूकता शिविर

चित्र
टिहरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा में पुलिस, महिला हेल्पलाइन महिला सशक्तिकरण और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अन्तर्गग जागरूकता शिविर लगाया। पुलिस विभाग से आई सीओ जूही मनवाल ने छात्राओं को जागरूक किया कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है ऐसा कौन सा काम है जो बेटियां नहीं कर सकती सेना से लेकर फाइटर पायलट ,डॉक्टर ,इंजीनियरिंग ,वैज्ञानिक हर क्षेत्र में बेटियां आगे हैं। साइबर क्राइम के तहत लड़कियों के साथ हो रहे छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दी। साथ ही महिला हेल्पलाइन से आये लोगो ने बताया कि 112 नंबर पर कॉल करे अगर कभी भी कोई घटना घट जाती है । थाना इंचार्ज सुंदरम शर्मा ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ क्यों जरूरी है के बारे में जानकारी दी। महिला हेल्पलाइन से उर्मिला बडोला, महिला सशक्तिकरण से रजनी लेखवार, डीसी रिंकू ओसवाल, डब्लू ई सी डी डीसी देवेंद्र, एडवोकेट ,प्रधानाचार्य अंजलि चंदोला, अंजलि चौहान प्रवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गुड्डी रावत, गीता चौहान, वीना राणा आदि मौजूद रहे।

शराब के दाम कम करने पर महिलाओं ने निकाली रैली ,जताया विरोध,उत्तराखंड में शराब का पूर्ण प्रतिवंध करने की मांग की

चित्र
टिहरी सरकार द्वारा शराब का मूल्य कम करने व युवाओं द्वारा शराब का अधिक सेवन करने पर सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में ग्रामीण  महिलाओं ने नई टिहरी में रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया।  महिलाओं ने शराब सस्ती होने पर नाराजगी जताई और ‌ साथ ही महिलाओं का कहना है कि इससे तो लोग शराब का अधिक से अधिक सेवन करेंगे। सरकार  को बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर जुटाता चाहिए  जिससे देश और प्रदेश की स्थिति अच्छी होगी शराब के दाम कम होने पर  बेरोजगार युवा और भी नशा करने की प्रवृति बढ़ेगी ग्रामीण महिलाओं ने डीएम ऑफिस में जाकर नशे के विरोध में जमकर नारेबाजी कर  विरोध जताया है जिलाधिकारी के माध्यम से  शराब के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मांग कि उत्तराखंड में शराब का पूर्ण प्रतिवन्धित किया जाय ताकि यह के बेरोजगार युवाओं में नशे की प्रवृत्ति न बढ़ सके।

एसडीएम ने किये 27 वाहनों के चालान,13 हजार पांच सौ वसुले,राजस्व व पुलिस ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान।

पुरोला--   वाहन दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर ओबर लाडिंग,तेज गति, बगैर कागज पत्रों व हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त चैंकिग छापेमारी अभियान चलाकर छोटे बडे 29 वाहनों का चालान कर 13 हजार पांच सौ रूपये वसुले।           एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते मोटर हादसों हो पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय पुलिस के साथ पुरोला- गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पर छिबाला बैंड,पुरोला-नौगांव मार्ग  पर 29 छोटे-बड़े वाहनों का चालान किया गया कई वाहन चालकों  के पास कागज पत्र न होने के तथा कई मोटर साइकिल वालों के पास हेलमेट न पहनने को लेकर चालान किए गए तथा 13 हजार 500 नगद वसूले गए।    .     चैकिंग अभियान में एसडीएम सोहन सिंह सैनी चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल,एसआई खगोती धुनियाल,सुनील जयाडा,कुंवर चौहान,भगत कलुडा व चैन सिंह रावत आदि मौजूद थे।

विकास मेले को भव्य रूप देने के लिए समिति का धन्यवाद : विजयपाल सजवाण,बतौर मुख्यथिति की शिरकत,रेशमा शाह के गीतों पर थिरके दर्शक

चित्र
उत्तरकाशी   विकासखंड डुण्डा के माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले के दूसरे दिन पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने  उनका जोरदार स्वागत किया , उन्होंने इस मेले के मौके पर जनपदवासियों को उत्तरकाशी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी  इस मौके पर कॉंग्रेसियों ने पिछली सरकार मे उनके कार्यकाल मे इस मेले सहित अन्य कई ऐतिहासिक कार्यों का जिक्र कर पूर्व विधायक श्री सजवाण को धन्यवाद दिया कि उनके कार्यकाल 2014 इस मेले की शुरूआत हुई थी और आज एक विशाल और भब्य रूप ले चुका है उन्होंने इस मेले को भव्य रूप दिए जाने के लिए समिति के तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया ! इस मौके पर कार्यक्रम में लोकगायिका रेशमा शाह ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर किया  मेले में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका के अध्यक्ष रमेश सेमवाल, समिति के संरक्षक ठाकुर गजेंद्र परमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जअगमोहन सिंह रावत, ब्लॉक डुंडा कांग्रेस अध...

दुबई मे गुंजेगी धनराज की आवाज ,  जनविकास समिती दुबई के द्वारा आयोजित होलि मिलन समारोह का आयोजन

चित्र
धनौल्टी कमली बान्द,माया रौतेली,  कौशला भग्यानी ,झंगरयाली आंखी, राणी तिलोगा, राधा रूकमणी जैसे कई प्रसिद्ध लोक गीतो के गायक टिहरी मदन नेगी के निवासी उतराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक धनराज की आवाज आगामी 1 मार्च को जनविकास समिती दुबई के द्वारा आयोजित होलि मिलन समारोह मे गुंजेगी| टिहरी मदन नेगी मे एक गरीब व साधारण परिवार में जन्मे धनराज शौर्य के गीतो को लोग  बखुबी पसन्द करते है | धनराज के गीत लय , लीपी के साथ साथ श्रृंगार से सजे होते है यही कारण है की धनराज शौर्य के गीतो के लोग दिवाने है| इसी लोक प्रियता को देखते हुए संस्कृति के सरक्षण संवर्धन का काम कर रही दुबई मे जनविकास समिती ने धनराज को अपनी प्रस्तुती के लिए दुबई बुलाया है| जनविकास समिती प्रत्येक वर्ष यह आयोजन प्रवासी उत्तराखण्डी लोगो के साथ दुबई मे आयोजित करती है| इस वर्ष 1 मार्च 2020 को शांय 6 बजे से रात्री 2 बजे तक स्थान होटल फोरपंवाईट शेराटन निकट अल फाहिदी मेट्रो स्टेशन बुर दुबई मे धनराज अपने गीतो की प्रस्तुती देने जा रहे है|  लोक गायक धनराज ने बताया की वे जनविकास समिति के बुलावे पर वे अपने साथियों के साथ 28 फरवरी को को द...

खेल महाकुम्भ 100 मीटर दौड मे राहुल व आरती अब्बल

चित्र
धनौल्टी युवाकल्याण विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा आयोजित खेलमहाकुम्भ के तहत विकासखण्ड स्तरिय अण्डर 19 वर्ग मे 100 मीटर बालक बालिका   दौड प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इन्टर कालेज थत्युड के खैल मेदान मे आयोजित किया गया था | जिसमे मात्र प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियो का ही चयन किया जाना था| इस प्रतियोगिता मे बालक वर्ग  मे राहुल सजवाण खेडा व बालिका वर्ग मे आरती लेखवार ढोलसी भवान प्रथम स्थान पर रहे|  प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 28 व 29 फरवरी को राज्यस्तरिय 100 मीटर दौड खेल महाकुम्भ मे प्रतिभाग करेगें राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कई खिलाडियो को विशेष पुरूष्कारो से सम्मानित किया जाना है पिछले वर्ष खेलमहाकुम्भ के तहत 800 मीटर दौड मे कई खिलाडियो को स्कूटी प्रदान की गई थी| इस अवसर पर क्षेत्रिय युवाकल्याण अधिकारी पंकज कुमार, व्यायाम शिक्षक दिनेश नौटियाल, विनोद नेगी, देवेन्द्र रावत, कमल पुण्डीर, नितिन यादव ,संजय चौहान आदी लोग मौजुद थे|

इंटर कॉलेज मोलटाड़ी में हिमोग्लोबिनो पैथी कार्यशाला का हुआ आयोजन ,बरफिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आयोजित की कार्यशाला। ,स्वास्थ्य महकमे के तत्वावधान में विधायलयों में हो रहा है कार्यशालाओं का आयोजन।

चित्र
पुरोला पुरोला विकासखण्ड के मोलटाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलबार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने हिमोग्लोबिनो पैथी कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को शरीर मे हीमोग्लोबिन की होने वाली कमी से उत्पन रोगों एवम हीमोग्लोबिन की कमी होने पर शरीर मे होने वाली कमियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।                कार्यशाला में चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं को संतुलित भोजन करने की सलाह दी वहीं कार्यशाला में जानकारी देते हुए कहा कि आज के भौतिक जीवन की भागदौड़ में लोग खाने की स्वस्थ आदतों से भी वंचित होते जा रहे हैं पारंपरिक और शुद्ध जैविक भोजन की कमी के चलते आज शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है कई पारंपरिक भोज्य पदार्थों जैसे कंडाली की सब्जी,मंडुये की रोटी आदि में भरपूर आयरन की मात्रा होती है लेकिन आज यह भोज्य पदार्थ हमारे भोजन से दूर होते चले गए इसी प्रकार कई अन्य पारंपरिक भोज्य पदार्थ हैं जिनकी कमी से शरीर मे कई विमारियाँ हो जाती हैं।।                      कार्यशाला में चिकित्...

उत्तरकाशी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा : त्रिवेन्द्र रावत,निम में दो दिवसीय माउंटेनियरिंग समिट कार्यक्रम का किया उद्धघाटन

चित्र
उत्तरकाशी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी मेंं जिला प्रशासन व नेहरू संस्थान के सयुंक्त रूप से जनपद में पहली बार दो दिवसीय माउंटेनियरिंग समिट  कार्यक्रम  के बत्तौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान  जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी मुख्य अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया।   मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे राज्य सरकार ने  एडवेंचर का  अलग से एक विभाग बनाने का निर्णय लिया है  । उन्होंने समिट में कहा कि साहसिक पर्यटन को लेकर जो भी सुझाव आये हैं उन पर  विचार किया जाएगा। । इस दौरान गंगोत्री विधायक  ने कहा कि पर्यटन को लेकर आज होम स्टे योजना साकार हो रही है।  उन्होंने गंगोत्री घाटी के कई ट्रेकिंग मार्गों को  विकसित करने की मांग उठाई।  कार्यक्रम के एनआईएम की ओर से कैप्टन सुदेश ने गंगोत्री घाटी व नजदीकी ग्लेशियर में शीतकाल में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये वन विभाग की बंदिशें हटाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से ...

नवोदय के छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वछता पर जागरूकता रैली,नवोदय धुनगिरी से लेकर पुरोला बाजार तक निकाली जागरूकता रैली,प्राचार्य ने हरी झंडी दिखा कर किया रैली को रवाना ,रैली के बाद विद्यालय प्रसाशन ने गरीब बचों को वितरित की निशुल्क पुस्तकें

चित्र
पुरोला जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी  पुरोला के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को पुरोला नगर क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली के तहत  स्वच्छ भारत समृद्ध भारत के नारों के साथ धुनगिरी से लेकर पुरोला बाजार तक जागरूकता रैली निकाली विद्यालय के प्रधानाचार्य पी0एस0 रावत ने बच्चों को हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया                                 वंही छात्र-छात्राओं ने पुरोला मुख्य बाजार से लेकर मोरी रोड,कुमोला रोड, खाबली सेरा,खेल मैदान तक सफाई अभियान चलाकर तहसील प्रांगण में स्वछता पर गोष्ठी का आयोजन किया।छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्वछता पर स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर,मोदी जी का यह है सपना स्वच्छ हो देश अपना,स्वच्छता को अपनाना है देश को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ होगा देश अपना समृद्ध होगा देश अपना, स्वस्थ रहेगा तन-मन अपना जब स्वच्छ रहेगा पर्यावण अपना,पॉलिथीन को हटाना है स्व स्थ जीवन बनाना है, आदि नारों के साथ पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण बनाये रखने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार में नालियों में पड़...

प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, मन्दिर की अखण्ड ज्योति से ज्योति ले जाने की अनूठी परम्परा है यहां पर, शिवरात्रि को यहां पर निसन्तान दम्पतियों को खड़े दिए रखकर ब्रत करने से होती है सन्तति प्राप्ति

चित्र
उत्तरकाशी प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव के कपाट आज सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं। ज्ञात हो तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्थित भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी, मालगुजार भगवती नौटियाल की मौजूदगी में खोल दिये गए हैं मन्दिर के पुजारी प0 प्रभात शास्त्री ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी में एक ऐसा मन्दिर है इसके कपाट मकर संक्रांति के दिन  लगभग 1 माह के लिए बन्द कर दिए जाते है और महा शिवरात्रि को खुलने की परंपरा है सदियों से है। उन्होंने बताया कि भास्कर प्रयाग  गंगा,नवला और शंखधारा नदियों के सगम तट पर बसा हुआ है यहां पर सूर्य भगवान ने जल कुण्ड में ब्राह्मण के बेस में भगवान शिव की तपस्या की थी जिस कारण भटवाड़ी को कालांतर में "भास्कर प्रयाग" के नाम से जाना जाता रहा है और धीरे धीरे अपभ्रंस होकर भटवाड़ी हो गया भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव का मन्दिर इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों का आस्था का केन्द्र है आज सुबह से गंगा स्नान कर दर्शनों के लिए यहां पर शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। प0 प्रभात शास्त्री ने बताया कि महा शिवरात्रि के दिन मन्दि...

महिलाओ पर अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाएगा : सचिव दुर्गा शर्मा,दूरस्थ सिला गांव में बहुदेशीय शिविर में 33 शिकायते हुई दर्ज,130 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित

चित्र
उत्तरकाशी ई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के सिल्ला गांव में बहुदेशीय विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 शिकायती पत्र और 150 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (सीडी) सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड भटवाड़ी के दूरस्थ गांव सिला नाल्डकठुड में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व विभाग,विकासखण्ड विभाग,समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,,सी0डब्लू0सी0,चाइल्ड हेल्प लाईन, श्रम विभाग,विधुत विभाग जल संस्थान विभाग आदि विभागों के स्टाल लगे थे और इन सभी विभागों से आये अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी विकास खण्ड विभाग से आये सहायक खण्ड विकासधिकारी डीसी जोशी ने ग्रामीणों को मनरेगा की जानकारी दी,राजस्व विभाग से आये नायव तहसीलदार मंगल मोहन ने भू अभिलेखीय जानकारी दी ,स्वास्थ्य विभाग से डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं व वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में बताया,सी0डब्लू0सी0 से आई ऋतु राणा ने बाल श्रम महि...

मुख्यमंत्री   त्रिवेन्द्र सिंह रावत व केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जरनल वीके सिंह ने चार धाम परियोजना के अन्तर्गत चिन्यालीसौड़, धरासू, जानकीचटृ, बड़कोट,में हो रहे कार्यों का तथा गंगोत्री में भैरवघाटी का भी हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया ।

चित्र
उत्तरकाशी   मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री अपनी दो दिवसीय यात्रा में उत्तरकाशी के मातली हैलीपैड पहुंचे यहां पहुचने पर भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया । मित्र पुलिस तथा हिम वीर के जवानों द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत तथा केन्द्रीय मंत्री श्री वीके सिंह को गार्ड अॅाफ आनर की सलामी दी गयी । मातली आईटीबीपी बैठक कक्ष में गंगोत्री विधायक  ने माननीय मुख्यमंत्री व केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह, शाॅल ,तथा अनवील उत्तरकाशी कैलेन्डर 2020 भेंट करते हुये आगामी चार धाम यात्रा सबंधी कार्यों के बारे में वार्ता की । चार धाम परियोजना के तहत जनपद  में हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि तेजी से परियोजना के तहत कार्य हो रहे है। तपश्चात मुख्यमंत्री श्री रावत व केन्द्रीय मंत्री ने चार धाम परियोजना के तहत हो रहे कार्यों व सिलक्यारा में निर्माणधीन सुरंग का फोटोग्राफ सहित सभी कार्य योजना का अवलोकन किया व बीआरओ, एनएच,एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से चार धाम परियोजना के तहत हो रहे कार...

24 व 25 फरवरी को होगी अण्डर 19 खेलमहाकुम्भ 100 मीटर दौड

चित्र
थत्युड - युवाकल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा विकास खण्ड स्तरिय जौनपुर विकास खण्ड की खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता 24 व 25 फरवरी को राइका थत्युड के खेल मेदान मे आयोजित होगी यह जानकारी क्षेत्रिय युवाकल्याण अधिकारी जौनपुर पंकज कुमार ने दी | खेल महाकुम्भ के चलते अण्डर 19 बालक बालिका वर्ग मे 100 मीटर दौड की यह प्रतियोगिता युवाकल्याण विभाग के तत्वाधान में पुरे प्रदेश के विकास खण्डो मे आयोजित की गई है विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 28 व 29 फरवरी 2020 को प्रदेश  स्तरिय 100 मी दौड खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगा व प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को विशेष पुरूष्कार से सम्मानित किया जाएगा| विकास खण्ड स्तरिय 100 मीटर दौड खेलमहाकुम्भ विकास खण्ड जौनपुर की समिती मे ब्लाक प्रमुख सीता रावत को संरक्षक खण्डविकास अधिकारी को अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी को सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस 100 मीटर दौड प्रतियोगिता मे अण्डर 19 बालक बालिका प्रतिभाग करेगें|

ओबीसी कर्मचारी संगठन हुए लामबन्ध,प्रमोशन में आरक्षण के विरुद्ध आंदोलन को बनाई रणनीति

चित्र
पुरोला पुरोला में बुद्धबार को जनरल-ओबीसी इम्प्लॉई एसोसिएसन के बैनर तले बैठक में 20 फरवरी को देहरादून में हो रही महारैली के लिये रणनीति बनाई गई वंही बैठक में आगामी कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई संगठन के अध्यक्ष मनबीर रावत एवम गोपाल चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार पर जनरल-ओबीसी वर्ग के साथ सौतेला ब्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मा0 उच्चतम न्यायायलय का पालन नही कर रही है कई माह पूर्व न्यायालय ने आरक्षण को लेकर स्पस्ट कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण नही दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार अभी तक गुमराह कर रही है।उन्होंने कहा कि जनरल-ओबीसी के प्रमोशन अभी तक रोके गए हैं जबकि मा0 न्यायालय से स्पस्ट हो चुका है जिसका खामयाजा हमे भुगतान पड़ रहा है।।         वंही दूसरी ओर नियुक्तियों में जनरल-ओबीसी के रोषटर को भी जानबूझकर सरकार नियमविरुद्ध लगाती आयी है।जिसके लिए हमे मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।।               संगठन के पुरोला इकाई के संयोजक लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि संगठन की प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ लड़ायी के साथ-साथ एट...

जल्द बहुरेंगे भटवाड़ी के क्षतिग्रस्त खादी ग्रामोद्योग भवन के दिन ,ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत ने खादी ग्रामोद्योग की सचिव से मुलाकात कर की विस्तृत चर्चा

चित्र
उत्तरकाशी ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत  ने उत्तराखंड के खादी ग्रामोद्योग विभाग की सचिव मनीषा पवार से मुलाकात कर  भटवाड़ी में खादी ग्राम उद्योग विभाग के क्षतिग्रस्त भवन के  जीर्णोद्धार करने के सम्वन्ध में ज्ञापन दिया और इस संबंध में सचिव से विस्तृत वार्ता की ब्लाक प्रमुख ने सचिव खादी ग्रामोद्योग को बताया कि भटवाड़ी सीमांत विकास खंड होने के कारण इस क्षेत्र के लोगो का पशु पालन (बकरी पालन) मुख्य व्यवसाय है और पूर्व में यहां पर कई गतिविधियां संचालित होती रही है उद्योग विभाग के द्वारा वहां पर क्षेत्र की महिलाओं ,युवाओं,शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं अनेक कार्यक्रम चलाये जाते रहे है जिससे स्थानीय लोगों को उद्योग विभाग से लाभ  मिलता था जो स्थानीय स्वेटर, पंखी ,कोट पटियाला एवं अन्य कताई बुनाई का कार्यक्रम सामिल थे ताकि स्थानीय उत्पादों का सही उपयोग हो पाए किन्तु कई वर्षों से वहां पर भवन और विभागीय स्टाफ न होने से वीरान पड़ा है। जिसमें सचिव महोदय ने स्पष्ट निर्देश किए कि जिस प्रकार से पूर्व की भांति विकासखंड के अंदर खादी ग्रामोद्योग विभाग का कार्यक्रम चलता था उसी प्रकार...

कार हादसे में 6 लोगो की दर्दनाक मौत,नालूपानी के पास हुआ ये हादसा

चित्र
उत्तरकाशी नालूपानी के नजदीक दर्दनाक हादसा गंगा में कार गिरने से। 6 की मौत हो गयी है,राहत और बचाव कार्य जारी है। डीएम समेत बचाव दल घटना स्थल पर मौजूद रहे। बुद्धि प्रकाश, पुत्र गुलजारीलाल उम्र उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर उत्तरकाशी 2 बृजलाल पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली, उम्र 37 वर्ष 3 दिव्यांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली 4 प्रियांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी 5 रोशनी देवी पत्नी बृजलाल ग्राम चिणाखोड़ा उत्तरकाशी दुर्घटना में  घायल बच्ची जिसको इलाज के उक्त जिला अस्पताल लाया जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

उत्तरकाशी में जारी है मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी,खराब नेटवर्क के कारण आम उपभोक्ता परेशान,जिला प्रशासन भी इन मोबाइल कंपनियों पर नकेल कसने में नाकामयाब

उत्तरकाशी देश मे भले ही डिजिटल इंडिया की बात हो रही हो किन्तु उत्तरकाशी जिले में मोबाइल नेटवर्क कम्पनियां सरकार के इस दावे को पलीता लगाने पर तुली है। उत्तरकाशी जिले में विगत कई महीनों से भारत संचार निगम लिमिटेड, एयरटेल,आइडिया,बोडाफोन आदि सभी कम्पनियों के मोबाइल नेटवर्क खराब चल रहे हैं किसी को मैसेज करना या कुछ भी डाउनलोड करना किसी महाभारत जैसा युद लड़कर जीतना सावित हो रहा है घण्टो इन्तजार करने के बाद सफलता मिल रही है।जिस कारण यहां के आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जिले में जिओ मोबाइल नेटवर्क कम्पनी के आने से उत्तरकाशी के आम उपभोक्ताओं की उम्मीद जगी थी कि इस मोबाइल नेटवर्क कम्पनी की सर्विस अच्छी होगी किन्तु जिओ का नेटवर्क तो शुरूआती दौर में  बहुत अच्छा चला किन्तु कुछ समय से ये भी यहां के उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है ये सभी मोबाइल नेटवर्क कम्पनियां उपभोक्ताओं से सेवा कर के रूप में पूरी रकम वसूल रहे हैं किंतु इसके बदले में सेवाएं पूरी नही दे रहे हैं ऐसा नही की जिला प्रशासन को इसकी खबर न हो इनके रसूक के आगे जिला प्रशासन भी बौना सावित हो रहा है और उत्तरक...

उत्तरकाशी : कवियत्रियों ने किया प्रभव साहित्य मंच का गठन, किया कविता पाठ,हिन्दी साहित्य को आगे बढ़ाने को लेकर किया विचार मंथन

चित्र
उत्तरकाशी प्रभव साहित्य मंच उत्तरकाशी के कवियों ने बसंतोत्सब से उल्लासित होकर काव्य पाठ किया जिसमें आसपास की कवियत्रियों  ने शिरकत की बैठक की सुरुआत सरस्वती वंदना से किया उसके बाद सभी कवियत्रियों ने अपनी पहली कविता को मंच पर रखा कल्पना असवाल ने डरा मन ,सरिता भण्डारी ने वक्त, उर्मिला सेमल्टी ने बाढ की विभीषिका ,डॉ मीना नेगी ने धरती ,साधना जोशी ने बसंत, ऊषा जोशी लाचारी ,पर काव्य पाठ किया और प्रभव साहित्य मंच में  विभिन्न कवियों को दायित्व भी सौपे  साहित्य मंच में सरक्षक डा0 रखी पंचोला,सरक्षक सयोजक साधना जोशी,अध्यक्ष  डा0 मीना नेगी,उपाध्यक्ष प्रमिला बिजल्वाण,सचिव उषा जोशी,सह सचिव सरिता भण्डारी,कोषाध्यक्ष पद पर उर्मिला सेमल्टी को जिम्मेदारी सौंपी हिन्दी साहित्य को निरन्तर आगे बढाना और नये साहित्यकारों को मंच प्रदान करना आदि  कई विषयों  पर विचार विमर्श किया गया ताकि नए साहित्यकारों को मंच प्रदान करा सके। 

धनारी गाड रेंज में एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी भूमि सरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी के धनारी गाड रेंज की और से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें धनारी गाड के अंर्तगत पड़ने वाली वन पंचायत सरपंचों,सचिवों,सदस्यो  ने प्रतिभाग किया जिसमे वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने उन्हें वन पंचायत नियमावली के प्रचार प्रसार,माइक्रोप्लान,महिला किसान पोधालय,वनाग्नि सुरक्षा,महिला समूह सहभागिता,क्षमता विकास और आय अर्जक गतिविधयों की जानकारी दी प्रशिक्षण में आसपास के गांव से दर्जनों वन सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर लाभ उठाया कार्यशाला में  धनारीगाड  उप वन क्षेत्राधिकारी वन पंचायत देहरादून पुरूषोत्तम शाह,वन दरोगा हमेशा लाल शाह,वन दरोगा  सीता राम मिश्रा , ऋषि राम सेमल्टी, वन रक्षक राशीद अली, मुरारीलाल,धनवीर सिंह, विजयपाल  सरपंच वल्डोगी श्रीमती पुलिया देवी, सरपंच अदनी श्रीमती रूशना देवी, सरपंच तुलयाडा श्रीमती पलना देवी आआदि मौजूद रहे।

उत्तरकाशी जिले में मुख्यमंत्री  द्वारा कुल 134 घोषणाओं में से 49 घोषणायें पूरी , 23 घोषणाएं सम्बन्धित विभागों को हस्तांरित जिसमें कार्यवाही गतिमान , 62 घोषणाएं शासन हेतु स्वीकृति के लिए भेजी

चित्र
उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबिंधत विभागों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होनें अधिशासी अभियंता जल संस्थान को बड़ेथी बौन, मातली पेयजल योजना का प्राकलन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा जनपद में कुल 134 घोषणाएं हुई है जिसमें 49 घोषणायें पूरी हो चुकी है तथा 23 घोषणाएं सम्बन्धित विभागों को हस्तांरित की गयी है जिसमें कार्यवाही गतिमान है इसी तरह 62 घोषणाएं शासन हेतु स्वीकृति के लिए भेजी गई है।    जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को  प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करने के  निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ...

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : बड़कोट के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौके पर मौत घायलों का उपचार पीएचसी बड़कोट में चल रहा है

चित्र
उत्तरकाशी बड़कोट दो बाटा के पास एक आल्टो कार uk07Dh 7198 दुर्धटनाग्रस्त हो गयी है जिसमे 8 लोग सवार थे जिनमे से 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जिनके शब बरामद कर लिए गए हैं , मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ , 108, राजस्व विभाग मौजूद है घायल तीन लोगो को पीएचसी बडोकोट भेजे गए है। राहत और बचाव कार्य जारी है।    

घरेलू हिंसा होने के समय महिलाएं विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता ले : सचिव दुर्गा शर्मा, शिविर में 60 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की

चित्र
उत्तरकाशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के पाही गांव में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं से सीधा संवाद किया और गांव की समस्याओ के बारे में ग्रामीण महिलाओं को पूछा तथा उन्हे घरेलू हिंसा होने पर किस तरह वे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है इसके बारे में बताया,उन्होंने गांव के बुजुर्गों को भरण पोषण एक्ट के बारे में बताया सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण हर उस गरीब के साथ है जो समाज मे शोषित है गांव के प्रधान प्रीतम सिंह  ने उन्हें भारी भरकम विधुत बिलो के बारे में अवगत कराया और बिलो का भुगतान किस्तो में करवाने की मांग की, स्वास्थ्य विभाग से आये डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के कारण लक्षण और बचाव के बारे में बिस्तार से बताया शिविर में राजस्व विभाग जलागम,वन विभाग,आदि से आये लोगो ने अपने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी स्वास्थ्य विभाग ने 60 लोगो का पंजीकरण कर निशुल्क ...

नरेंद्र सिंह नेगी व रेशमा शाह के गीतों की प्रस्तुति पर झूमें दर्शक जय जय बद्री केदार,देवताओं म देव होलु त्रिजुगीनारायण,कै गांव की होली बांद व रेशमा शाह ने दी जौनपुरी,जौनसारी गीतों की प्रस्तुति,रेशमा की नागराजा,रघुनाथ की हारूल व तांदी गीतों पर झूमें दर्शक।,गीत बुमली नाची,ओर सीगतूर बुमली नाची पर जमकर मचाया धमाल।

चित्र
 पुरोला रवांई महोत्सव के तृतीय दिवस गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व रवांई जौनपुरी गायिका रेशमा शाह के गढवाली,जौनपुरी,जौनसारी,रवांल्टी गानों के नाम रही।         गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की जय जय बद्री केदार, कै गांव की होली छोरी बांद,मेलु थोलु मां थोलु रोलु मां की प्रस्तुति ने दर्शकों को पुराने यादों को तरोताजा कर  दिया।    वहीं रवांई, जौनपुर,जौनसार गीतों की स्वर कोकिला  रेशमा शाह के जमुनापार बिजोरी,डांड की कुरेडी,मैत कु देश,भैस्या गुजरिया मामा-गांव के जवान छोरा की जौनसारी गाना बिडरू न मानीए,मेले जाण चूरपूर की  प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर धमाल मचाया जबकि   विनोद चौहान की ऊंचा डांडा बौखनाग देवता,हनोल थान गांव,लाल तेरी ओंठूडिया,रोहडू मेले जा णु,घास काटी कुमरिया गीतों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूमें।        गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने दर्शकों से संस्कृति व पौराणिक रितिवाज व त्योहारों व तांदी गीतों,हारूल संरक्षण देवी देविताओं,जागरों,मंडाणों को उतराखडं की धरोहर को बचाये रखनें का आह्वान किया।   ...

उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ,दो माह तक चलेगा ये प्रशिक्षण,25 युवक,युवतियां करेगी प्रतिभाग title>

चित्र
उत्तरकाशी विकासखण्ड डुण्डा के वीरपुर में उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा  आयोजित दो माह का ब्लाॅक प्रिटिंग पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 25 प्रशिक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता नेगी, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुन्दर लाल ने सयुंक्त रूप से रहे। उदघाटन के मौके प्रधान सुनीता नेगी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के युवक युवतियों के लिए कारगर साबित होंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक विनोद नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से डुण्डा क्षेत्र की युवतियों व युवकों हेतु आयोजित किया जा रहा है जो कि दो माह तक चलेगा। कार्यक्रम समन्वयक सुभाष सकलानी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रिटिंग के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को ग्लास पेटिंग, थ्रो पेटिंग, स्प्रे पेटिंग, पोट पेटिंग के गुर भी सिखायेे जायेंगे साथ ही प्...

मोरी बाजार में आग लगने से चार दुकानें जल कर राख  ,पल भर में राख के ढेर में तब्दील हो गये लकड़ी की बनी दुकाने

चित्र
मोरी मोरी प्रखंड के  मुख्य बाजार में 4 दुकानें-मोरी तहसील मुख्यालय में भीषण आग से चार दुकानें जलकर राख हो गई है,आग से किसी प्रकार का जान माल नुकसान नहीं हुआ।       मोरी वन विभाग की चैक पोस्ट बैरियर के निकट सोमवार रात सवा 2 बजें अचानक भड़की आग से 4  दुकानें पल भर में राख की ढेर में तब्दील हो गये।          रात को भारी मसक्कत के बाद तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।      जली दुकानों में  कास्मेटिक, भोजनालय,प्रचून की दुकानें सामिल है।      बाजार क्षेत्र के वन विभाग के चैक पोस्ट के निकट भड़की आग से लगभग एक करोड़ का नुक्सान हुआ है।                   आग से रवि खत्री पुत्र केशर सिंह निवासी - साद्रा का भोजनालय, कुशाल सिंह पुत्र जगत सिंह मोरा प्रचून की दुकान,पप्पू राणा पुत्र तेक सिहं मोरी खाने का होटल,प्रदिप पुत्र मूर्ति सिंह निवासी सालरा।                चारो दुकानें बचन सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत मोरी की हैं जो किराए पर ...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों के घटते लिंगानुपात पर हुई चर्चा ,आपसी विचार विमर्श कर कारणों को खोजने का किया प्रयास,रोकने के लिए मुहिम छेड़ने का लिया सकल्प

चित्र
उत्तरकाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी के द्वारा विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और घटते लिंगानुपात पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उन 16 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा कार्यकत्री,स्वास्थ्य कार्यकत्री सामिल हुई जहा बेटियों के घटते लिंगानुपात को देखा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 कुलवीर राणा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा घटते लिंगानुपात पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें डा कुलवीर राणा ने रेड जॉन में शामिल उन 16 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा कार्यकत्री,स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के साथ घटते लिगांनुपात पर चर्चा की और आपसी विचार विमर्श कर कारणों को खोजने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि बेटी और बेटे में कोई फर्क नही है जो कोई गर्व्ववती महिला का प्रसब से पहले लिंग परीक्षण करता है तो ऐसा व्यक्ति दण्ड का भागीदार है और सभी से अपने क्षेत्रों में बेटी और बेटे के भेद को हटाने में जागरूकता फैलाये ताकि बेटी और बेटे का लिंगानुपात बराबर हो सके ,गोष्ठी में डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने  बेटियो...

अठाली और ओंगी गांव में लगाया विधिक साक्षरता शिविर,अठाली गांव के ग्रामीणों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ, निशुल्क दवा वितरित करने के साथ साथ किया स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
उत्तरकाशी :  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील भटवाड़ी के अठाली गांव में तथा विकासखण्ड भटवाड़ी के ओंगी गांव में प्रधान पार्वती रमोला की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में समाज कल्याण, वन, स्वास्थ्य एवं श्रम विभाग ने विभागीय स्टॉल स्थापित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी ।     विधिक साक्षरता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री श्रर्मा ने प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता दिए जाने के विभिन्न प्राविधानों के बारे में भी बताया। विधिक शिविर में जो समस्याएं ग्रामाणों के द्वारा उठायी गयी उसका यथा सम्भव निराकरण करने के निर्देशर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।   इस अवसर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृ...

27 फरबरी को देहरादून में होगी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों समिति की बैठक,कई विन्दुओ पर होगी गहनता से चर्चा

उत्तरकाशी चिन्हित राज्य आन्दोलनकारि समीति  के केन्द्रीय मुख्य प्रवक्ता डा0 विजेंद्र पोखरियाल ने बताया  कि 27 फरबरी को देहरादून के प्रेस क्लब में चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों की बैठक होगी जिसमे आंदोलनकारियों के हितों की चर्चा के साथ साथ  केन्द्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी  भी दी जाएगी जिससे सभी आंदोलनकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। और  सभी आंदोलनकारियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाऐगा। छूटे हुऐ राज्य आन्दोलनकारियों का  चिन्हीकरण किया जाय ,10%क्षेतीज आरक्षण में राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया जाय, आश्रित पेंशन दी जाय पूर्व की भांति ,राज्य स्वतंत्रता संग्राम सैनानी घोषित किया जाय भारत स्वतंत्रता संग्राम की भांति राज्य में भी लाभ दिया जाय,सरकारी नौकरी हेतु मूल निवास अनिवार्यता किया जाय ,मुजफ्फरनगर कांड दोशियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाई जाय,नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव 30% शीट आरक्षित दिया जाय,राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन बड़ाई जाय आदि विन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।

आत्मा परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने दिया प्रशिक्षण ,ग्राम करड़ा के किशानो को दिया गया प्रशिक्षण ,हाईटेक बागवानी करने के सिखाये गुर ,पशुपालन की आधुनिक तकनीकी के बारे में भी बताया title>

चित्र
पुरोला किशान बागवानों को जागरूक करने लिए आत्मा परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग  ने पशुपालन विभाग के साथ मिल कर पुरोला प्रखंड के करड़ा धलोड़ी में किशानो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे उद्यान विभाग ने बागवानी करने के आधुनिक तकनीकी के बारे में बताया वहीँ पशुपालन से आये शुरबीर सिह रावत पशुपालन करने के उन्नत किस्म की गायों व खुरपका से होने वाले  नुकसान से बचाव के बारे में बताया उद्यान विभाग से आये अतोल चौहान ने किशानो को बागवानी के बारे में बताते हुए कहा कि बागवानी से किशानो की आर्थिकी में काफी बदलाव आ सकता है बशर्ते कि किशान आधुनिक तकनीकी व उन्नत किश्मो के सेबों का चयन करें उन्होंने कहा कि बागवानों को चाहिए कि वे जेरोमैन,रेडब्लॉकस,गेलगाल,ग्रेनी स्मिथ जैसी आधुनिक किश्मो का चयन करना चाहिए पशु पालन की जानकारी देते हुए शूरवीर रावत ने बताया अब इस प्रकार के सीमेन तैयार किया गया है कि केवल बछिया ही होगी इस सीमेन में होलसेस्टीन, जर्सी, साहीवाल व भैस में मुर्रा के सीमेन अभी पुरोला में ही उपलब्ध है इच्छुक किशान बिभाग से संपर्क कर यह सुविधा ले सकते है इस अवसर पर रामप्रसाद रतूड़ी,दिनेश रावत,...

सांसद निधि का 27 लाख का काम धरातल से गायब,कागजों में भुगतान,डीएम के निर्देश पर बीडीओ की जांच,जखोल में नहीं हुआ पुलिया का निमार्ण,कौरना गांव में बाढ सुरक्षा कार्य व नगर में सतसंग भवन के पास भी नहीं बनी दिवार,राज्य सभा सांसद निधि से जखोल में पुलिया व  पुरोला में दो योजना को मिले थे 27 लाख -2018 में 27 लाख के तीन निमार्ण कार्यों सापेक्ष 75 प्रतिशत 20 लाख का हुआ भुगतान।

पुरोला प्रदेश व केंद्र सरकार विकास व निमार्ण कार्यों में भ्रष्टाचार खत्म कर  जीरो टोलरेंस के बडेबडे दावे करले किंतु जमीनी हकीकत का अंदाजा सांसद निधि से जखोल,कौरना व पुरोला के नगर क्षेत्र में धरातल पर बीना पुलिया निमार्ण समेत ,बाढ सुरक्षा व दिवार निमार्ण के नाम पर 75 प्रतिशत भुगतान हो गया जबकि 2-2 बार डीएम व सीडीओ के निर्देश पर जांच के बाद भी कार्यदायी संस्था के खिलाफ कोई भी  कार्यवाही नहीं की गई।           2018 में मोरी व पुरोला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पीडित ग्रामीणों की अनुरोध पर राज्यसभा सांसद राज बब्बर कि सांसद निधि से जखोल के तेकुणा खड  में सीसीसी पुलिया व हयूम पाइप कन्वर्ट निर्माण को 10 लाख रुपए,नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 6 में सुरक्षा दीवार पीसीसी संपर्क मार्ग नाली निर्माण 10 लाख 94 हजार रूपये व पुरोला प्रखंड के कौरना गांव में अनु सूचित जाति बस्ती हाडकिया तोक तक संपर्क मार्ग एवं सुरक्षा दीवार को 6 लाख 11हजार दिए गए।      जिसके लिए राज्य सभा सासंद के माध्यम से 20 मार्च 2018 को जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिख कर इंडियन ...

उत्तरकाशी : पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओ को पार्टी बाहर का रास्ता दिखाएगी : बंसीधर भगत ,उत्तरकाशी में जगह जगह पर भाजपाइयों ने नए प्रदेश अध्यक्ष का किया गर्मजोशी से स्वागत

चित्र
उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत का उत्तरकाशी पहुचने पर जिले के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से सवागत किया और उन्होंने उत्तरकाशी में जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर एकजुट रहने का आव्हान किया।  इन दिनों उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत  दायित्व मिलने के बाद उत्तराखंड  की सभी विधानसभा में जाकर के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उनमें जोश भरने का काम कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़, डुंडा में कार्यकर्ताओं ने उनका सवागत किया और  उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर एक सभा का आयोजन किया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के संबोधन और समापन  शायराना अंदाज में किया उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता किसी बरिष्ठ पदाधिकारी के प्रति हल्के शब्दो का प्रयोग और पार्टी विरोधी व्यानबाजी करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा उन्होंने यह भी संकेत दिए कि जिन लोगो ने किन्ही कारणों से पार्टी को छोड़ा था उनकी वापसी पर विच...

बौराड़ी स्टेडियम में 10 दिवसीय बसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ

चित्र
नई टिहरी :  नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली द्वारा टिहरी शहर की पौराणिक धरोहर एवं रीति-रिवाजों को जीवित रखने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय बसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष  ने सभी नगरवासियों एवं जनपद वासियों से  अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल बोराड़ी स्टेडियम पहुंच कर  मनोरंजन प्रदर्शनी मेले का आनंद लें मेले का आयोजन  मैसर्स द्वारा किया जा रहा है। मेले के दौरान स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे जाने के साथ-साथ निर्धारित प्रतिबंधोके साथ मेला  लगाए जाने की अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए झूले ,चरखी,डायनासो, रेल एवं ऊंट की सवारी आदि सभी प्रकार के मनोरंजन  है। मेले में विभिन्न प्रकार की घरेलू सामग्रियों के स्टाल लगे हैं। ।  अध्यक्ष ने बताया कि वसंतोत्सव मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा अगले वर्ष स्वयं किया जाएगा। तथा मेले में जिला प्रशासन के सहयोग से भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जनहित में संचालित सभी जन कल...

सीसी टीबी कैमरों की नजर में है पूरा मेला ग्राउंड ,बसन्तोत्सव में उमड़ रही है ग्रामीणों की भीड़ ,ऊंट की सवारी और ड्रेगन ट्रैन बन रही है बच्चों की पसंद

चित्र
पुरोला  पुरोला में चल रहे पन्द्रह दिवसीय बसन्तोत्सव मेले में बृहस्पति बार को ग्रामीणों की भीड़ दिन भर उमड़ी रही।रोजमर्रा की दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के लिए मौत का कुंवा जिसमे बाइक सवार अनेक प्रकार के करतब दिखाता है कभी हाथ छोड़ कर बाइक चलाना लोगो के हाथों से रुपये पकड़ना सबको रोमांचित करने वाला है वहीं,हॉरर शो,झूला, चरखी के अलावा ड्रेगन ट्रैन और ऊँट की सवारी आकर्षण का केंद्र बने हैं,मेले में आने वाले ग्रामीण लोग खरीददारी के साथ ऊँट ओर ड्रेगन ट्रैन की सवारी करना नही छोड़ रहे हैं।मेले में भीड़ को देखते हुए नगर पंचायत ने पूरे मेला स्थल को सीसी टीवी की निगरानी में रखा हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बताया कि मेले में क्षेत्र की जनता के अलावा मोरी तक से लोग पंहुच रहे हैं,भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला स्थल को सीसी टीवी की निगरानी में रखा गया है, जिस प्रकार लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मेले के अंतिम दिनों में भीड़ और बढ़ेगी क्योंकि मेले के अंतिम तीन दिन 12 फरबरी से 15 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यकर्म...

लाखामण्डल में हुई सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा

चित्र
उत्तरकाशी लाखामण्डल में ग्राम प्रधान सुश्री सोनिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें भारत सरकार तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को कैसे लाभ पहुचाया जाय इस पर विचार मंथन हुआ जिसमें सहायक विकासधिकारी  बालस्वरूप व ग्राम विकासधिकारी अरविंद गॉड ने ग्रामीणों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्राम स्वराजअभियान,अंत्योदय सर्वे,सीपीडीपी,ईओएल,एसडीपी आदि कार्यकर्मो पर गहनता से चर्चा की गई और गांव में इन सभी योजनाओं के धरातल पर उतारने के लिए खाका तैयार किया गया समाज सेवी वचना शर्मा ने भी बैठक में अपनी बात रखी और कहा कि गांव के हर गरीब को उसका हक मिलना चाहिए जिसका वो हकदार है।बैठक में पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा ने कहा कि वे विकास योजनाओं में हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़े रहेंगे।

जीवटता का मूल आधार है वन : वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम पंचायत भडकोट और तुल्यड़ा में वन सरपंच भगवान सिंह,श्रीमती पवना  देवी की अध्यक्षता में धनारी गाड रेंज के अधिकारी,कर्मचारियों नेवन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमे वन विभाव की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को को बताया कि मनुष्य के जीवन का मूलाधार वन है और वनों की सुरक्षा मनुष्य का। परम कर्तव्य बन जाता है उन्होंने वनों में अग्नि से सुरक्षा करने को कहा तथा जो व्यक्ति वनों में आग लगाए इसकी सूचना तुरन्त वन विभाग को दे और बताया कि वनों में आग लगाना अपने आप में जघन्य अपराध है वनों में आग लगने के कारण कई पादप प्रजाति के पेड़ पौधों के साथ साथ वनचर जीव भी जलकर खत्म होते है। जो कि अपने आप मे बहुत बड़ा पाप है इसलिए जो भी व्यक्ति वनों को आग लगाएगा उसे बक्सा नही जाएगा वनों की अग्नि से सुरक्षा ग्रामीणों की मदद से सम्भव नही है हर ग्रामीण वनों को आग से सुरक्षा के लिए स्कल्प ले तथा जब खेतो में आग लगाए तो आग को जंगल की तरफ बढ़ने न दे और सुबह के समय ही खेतो में आग लगाए। गोष्ठी में  सीताराम,ऋषिराम सेमल्टी,मुरारी लाल,धनवीर,राशिद अली,श्याम लाल,मनोज,अमरलाल नंग...

पांच दिवसीय साइकिलिंग एडवेंचर का हुवा समापन, जिलाधिकारी द्वारा किया गया साइकिलिंग एडवेंचर का समापन ,सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र title>

चित्र
 पुरोला पर्यटन विकास परिषद उत्तरकाशी द्वारा पुरोला में आयोजित पांच दिवसीय माउंटेन साइकिलिंग फस्टेड एडवेंचर प्रशिक्षण का समापन जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने किया समापन समारोह में जिलाअधिकारी ने सभी परशिक्षणियार्थियो को प्रशस्ति पत्र वितरित किये साइकिलिंग एडवेंचर का आज मंगलवार को आई यस बी टी काम्प्लेक्स में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 22 प्रशिक्षानाथरथियो को प्रमाण पत्र वितरित कर एडवेंचर कोर्स का समापन किया प्रशिकाणार्थियो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए इस प्रकार के साइकिलिंग एडवेंचर ,माउंटेनियरिंग,पैराग्लाइडिंग जैसे महत्वपूर्ण खेल युवाओं को शारीरिक मजबूती के साथ साथ स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसी के साथ क्षेत्र के युवा प्रशिक्षित होने से पर्यटन से क्षेत्र को जोड़ने के लिए लाभदायक भी है इस अवसर पर नगर पंचायत अध्य्क्ष हरिमोहन नेगी ने प्रशिक्षानार्थियो को शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि साइकिलिंग एडवेंचर के साथ साथ हमारे क्षेत्र पैरा ग्लाइडिंग एवम माउंटेनियरिंग के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं है जिसके लिए पर्यटन विभाग को पहल करनी चाहिए इ...

राष्ट्रीय किक बाक्सिगं चैम्पियन मे थत्युड के यमेन्द्र रावन ने जिता कास्य पदक

चित्र
 धनोल्टी थत्युड - 28 किलो ग्राम सवजुनियर वर्ग की राष्टीय किक बाक्सिगं मे जौनपुर विकास खण्ड के छनाण गांव पालिगाड निवासी व राजकीय इंटर कालेज नालापानी देहरादुन के कक्षा 7 के छात्र यमेंन्द्र रावत ने राष्टीय स्तर पर सव जुनियर वर्ग मे किक बाक्सिगं मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक जिता है| 2019- 20 मे आयोजित यह राष्टीय प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्स कालेज देहरादुन मे आयोजित की गई थी| यमेन्द्र रावत पूर्व मे भी जिला व प्रदेश स्तर पर बाक्सिगं मे कई मेडल हासिल कर चुके है | 11 वर्षिय यमेन्द्र रावत के भाई भुपेन्द्र रावत भी सव जुनियर वर्ग मे किक वाक्सिगं मे राज्य स्तर पर कई मेडल हासिल कर चुका है| वंही यमेन्द्र के पिता रविन्द्र रावत टिहरी के जौनपुर विकास खण्ड मे क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके है| राष्टीय स्तर पर कास्य पदक जीतने पर यमेन्द्र के पिता रविन्द्र रावत ने यमेंन्द्र के प्रशिक्षको व शिक्षको का धन्यवाद अदा किया|  यमेन्द्र के पिता रविन्द्र रावत ने  गंगोत्री मेल संवाददाता से दुरभाष पर बताया की यमेन्द्र व भुपेन्द्र रावत उनके दोनों बेटे बचपन से ही बाक्सिगं के शौकिन रहे है जिस कार...

पुलिस जनता के साथ आपसी सामांजस्य बनाये रखे : एसपी पंकज भट्ट , सैनिक सम्मेलन कर सुनी अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं,उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट के द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में जिम्नेजियम हॉल में जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कार्मचारी का मासिक सम्मेलन व क्राईम समीक्षा बैठक  ली । सम्मेलन में  पुलिस अधीक द्वारा विगत माह में अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई, इसके बाद सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यालयी/व्यक्तिगत समस्यायें सुनी  तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ।   विगत माह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रैतिक परेड के संचालन व ग्राउंड की साज-सज्जा के लिए  अधिकारी,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, विगत माह जनवरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  अधिकारी,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद मे नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध टीम गठित कर निरन्तर प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु विशेषकर(चरस,स्मैक,अग्रेजी व कच्ची शराब के अवैध कारोब...

बसन्तोत्सव मेले का विधिवत हुआ उद्घाटन,नगर पंचायत अध्यक्ष ने रिब्बन काट कर किया उद्घाटन।  

चित्र
पुरोला नगर पंचायत पुरोला के अंतर्गत लगने वाले बसंतोत्सव का सोमबार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधिवत उद्घाटन किया गया 15 दिवसीय आयोजित बसन्तोत्सव मेले का सुभारम्भ करते हुए मेले में लगे चर्खियों, झूलों,ड्रेगन फ्लाई,जंपिंग पैड,मौत का कुंवा,ट्रैन आदि मनोरंजक संसाधनों को जन मनोरंजन के लिए सुरु किया।मेले का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि 15 दिवसीय बसन्तोत्सव मेले में क्षेत्रीय जनता को मनोरंजन के साथ-साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं किफायती दाम पर मिलेंगी।उन्होंने कहा कि मेले में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे क्षेत्र के लोक कलाकारों के अलावा बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।12 फरवरी को मेले के सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन में क्षेत्र के इष्ट देवता को भी आमंत्रित किया गया है।उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,पार्षद,शुष्मा चौहान,गीता पंवार,रजनी शाह, धनबीरी,विनोद नौडियाल, भुवनेश,बलदेव नेगी,मनमोहन चौहान,बिहारी लाल,धर्म सिंह नेगी,लोकेंद्र रावत,जगदेव,मदन नेगी,वरदेव नेगी,आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बाल वैज्ञानिक सन्दीप सेनवाल ने बनाया स्मार्ट हेलमेंट और राज्य स्तर पर हुआ चयन

चित्र
धनोल्टी थत्युड- जिस विद्यालय मे प्रयोगशाला तो बहुत दुर की बात अपना भवन तक न हो उस विद्यालय के छात्र का स्मार्ट हेलमेट बनाकर राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है| हम बात कर रहे है राजकिय उच्चत्तर माध्यात्मिक विद्यालय साटागाढ के कक्षा 9 के अलमस गांव निवासी छात्र संन्दीप सेनवाल की जिन्होने जिला स्तरिय विज्ञान प्रतियोगिता  डिजिटल इण्डिया के तहत टाऊनहाल नरेन्द्र नगर मे आयोजित की गई थी| जिसमे सन्दीप ने अपना प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट प्रस्तुत किया था यह हेलमेट वातावरण के भीतर शुद्व करने का काम करेगा जिसके तहत सन्दीप का चयन राज्य स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रतियोगिता के लिए कर दिया गया है| विद्यालय की शिक्षिका व इस प्रोजेक्ट की मार्गदर्शक गीतावाला पन्त के कहा की सन्दीप सेनवाल विद्यालय का होनहार छात्र है और उनके ही निर्देशन मे इस प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट को बनाया गया जिसका चयन आज राज्यस्तरिय विज्ञान प्रतियोगिता हेतु किया गया है| वंही विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० एस० नेगी ने कहा विद्यालय आज संसाधन व भवन विहिन होने के बाद भी प्रतिभावान छात्रों को तैयार कर रहा है  व विद्यालय प्रगती के पथ पर अ...

उत्तरकाशी : कोरोना वायरस को लेकर डीएम डॉ आशीष चौहान ने सम्वन्धित विभागों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उत्तरकाशी  कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली   उन्होंने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित सभी जानकारियां एमवाईसी, आशा कार्यकत्रियों एएनएम, आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों, से ग्राम पंचायत तथा न्याय पंचायत में प्रचारित करवना सुनिश्चित करें  साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद के सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य व  अध्यापकों के माध्यम से कुछ समय तक  प्रार्थना के समय कोरोना वायरस बचाव से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को देंगे  उन्होंने कहा कि वायरस से बचाव संबंधी जानकारियां आम जनमानस तक पहुंचाने के साथ ही किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए   बैठक में उप जिलाधिकारी डुण्डा आकाश जोशी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र सक्सेना, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, डॉ एसडी वर्मन, पंकज नौटियाल, राकेश उनियाल, जय पंवार, शार्दुल गुसाईं सहित अन्य मौजूद थे    

उत्तरकाशी : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लिए अध्यक्ष सुभाष बडोनी और सचिव पद पर अजय बडोला का चयन

उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के लिए अध्यक्ष पद पर सुभाष बडोनी तथा महामंत्री पद पर अजय बडोला का मनोनयन किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि वे संगठन की मजबूती के लिए जिले में काम काम करेंगे और जल्द ही जिले के अंदर छोटी इकाइयों का चुनाव करवाकर व्यापारियों में सक्रियता लाएंगे,व्यापारियों के लिए ओल्वेदर रॉड से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने में उनका सहयोग करेंगे,नगर पालिका व जिला पंचायत के द्वारा लगाए जा रहे अतार्किक करो से व्यापारियों को निजात दिलाएंगे इसके अलावा जिला व्यापार सभा का भवन बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा । सुभाष बडोनी और अजय बडोला को अध्यक्ष और महामंत्री पर चुने जाने पर ओमप्रकाश भट्ट,शैलेन्द्र मतुड़ा, विनोद बत्रा, नरेश शर्मा,आसुतोष बधानी, देवेन्द्र गोदियाल आदि ने खुशी जताई और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया है