खेल महाकुम्भ 100 मीटर दौड मे राहुल व आरती अब्बल
धनौल्टी
युवाकल्याण विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा आयोजित खेलमहाकुम्भ के तहत विकासखण्ड स्तरिय अण्डर 19 वर्ग मे 100 मीटर बालक बालिका दौड प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इन्टर कालेज थत्युड के खैल मेदान मे आयोजित किया गया था | जिसमे मात्र प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियो का ही चयन किया जाना था|
इस प्रतियोगिता मे बालक वर्ग मे राहुल सजवाण खेडा व बालिका वर्ग मे आरती लेखवार ढोलसी भवान प्रथम स्थान पर रहे|
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 28 व 29 फरवरी को राज्यस्तरिय 100 मीटर दौड खेल महाकुम्भ मे प्रतिभाग करेगें राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कई खिलाडियो को विशेष पुरूष्कारो से सम्मानित किया जाना है पिछले वर्ष खेलमहाकुम्भ के तहत 800 मीटर दौड मे कई खिलाडियो को स्कूटी प्रदान की गई थी|
इस अवसर पर क्षेत्रिय युवाकल्याण अधिकारी पंकज कुमार, व्यायाम शिक्षक दिनेश नौटियाल, विनोद नेगी, देवेन्द्र रावत, कमल पुण्डीर, नितिन यादव ,संजय चौहान आदी लोग मौजुद थे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें