24 व 25 फरवरी को होगी अण्डर 19 खेलमहाकुम्भ 100 मीटर दौड

थत्युड -



युवाकल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा विकास खण्ड स्तरिय जौनपुर विकास खण्ड की खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता 24 व 25 फरवरी को राइका थत्युड के खेल मेदान मे आयोजित होगी यह जानकारी क्षेत्रिय युवाकल्याण अधिकारी जौनपुर पंकज कुमार ने दी |
खेल महाकुम्भ के चलते अण्डर 19 बालक बालिका वर्ग मे 100 मीटर दौड की यह प्रतियोगिता युवाकल्याण विभाग के तत्वाधान में पुरे प्रदेश के विकास खण्डो मे आयोजित की गई है विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 28 व 29 फरवरी 2020 को प्रदेश  स्तरिय 100 मी दौड खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगा व प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को विशेष पुरूष्कार से सम्मानित किया जाएगा|
विकास खण्ड स्तरिय 100 मीटर दौड खेलमहाकुम्भ विकास खण्ड जौनपुर की समिती मे ब्लाक प्रमुख सीता रावत को संरक्षक खण्डविकास अधिकारी को अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी को सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस 100 मीटर दौड प्रतियोगिता मे अण्डर 19 बालक बालिका प्रतिभाग करेगें|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार