उत्तरकाशी : कोरोना वायरस को लेकर डीएम डॉ आशीष चौहान ने सम्वन्धित विभागों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तरकाशी
कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली
उन्होंने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित सभी जानकारियां एमवाईसी, आशा कार्यकत्रियों एएनएम, आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों, से ग्राम पंचायत तथा न्याय पंचायत में प्रचारित करवना सुनिश्चित करें साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद के सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य व अध्यापकों के माध्यम से कुछ समय तक प्रार्थना के समय कोरोना वायरस बचाव से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को देंगे उन्होंने कहा कि वायरस से बचाव संबंधी जानकारियां आम जनमानस तक पहुंचाने के साथ ही किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए
बैठक में उप जिलाधिकारी डुण्डा आकाश जोशी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, डॉ एसडी वर्मन, पंकज नौटियाल, राकेश उनियाल, जय पंवार, शार्दुल गुसाईं सहित अन्य मौजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें