आत्मा परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने दिया प्रशिक्षण ,ग्राम करड़ा के किशानो को दिया गया प्रशिक्षण ,हाईटेक बागवानी करने के सिखाये गुर ,पशुपालन की आधुनिक तकनीकी के बारे में भी बताया title>

पुरोला



किशान बागवानों को जागरूक करने लिए आत्मा परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग  ने पशुपालन विभाग के साथ मिल कर पुरोला प्रखंड के करड़ा धलोड़ी में किशानो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे उद्यान विभाग ने बागवानी करने के आधुनिक तकनीकी के बारे में बताया वहीँ पशुपालन से आये शुरबीर सिह रावत पशुपालन करने के उन्नत किस्म की गायों व खुरपका से होने वाले  नुकसान से बचाव के बारे में बताया


उद्यान विभाग से आये अतोल चौहान ने किशानो को बागवानी के बारे में बताते हुए कहा कि बागवानी से किशानो की आर्थिकी में काफी बदलाव आ सकता है बशर्ते कि किशान आधुनिक तकनीकी व उन्नत किश्मो के सेबों का चयन करें उन्होंने कहा कि बागवानों को चाहिए कि वे जेरोमैन,रेडब्लॉकस,गेलगाल,ग्रेनी स्मिथ जैसी आधुनिक किश्मो का चयन करना चाहिए पशु पालन की जानकारी देते हुए शूरवीर रावत ने बताया अब इस प्रकार के सीमेन तैयार किया गया है कि केवल बछिया ही होगी इस सीमेन में होलसेस्टीन, जर्सी, साहीवाल व भैस में मुर्रा के सीमेन अभी पुरोला में ही उपलब्ध है इच्छुक किशान बिभाग से संपर्क कर यह सुविधा ले सकते है इस अवसर पर रामप्रसाद रतूड़ी,दिनेश रावत,बिजेंद्र सिह,अमीन सिह,प्यारे लाल,प्रमोद गोयल,दलेब सिह  आदि लोग मौजूद थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार