अठाली और ओंगी गांव में लगाया विधिक साक्षरता शिविर,अठाली गांव के ग्रामीणों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ, निशुल्क दवा वितरित करने के साथ साथ किया स्वास्थ्य परीक्षण
उत्तरकाशी :
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील भटवाड़ी के अठाली गांव में तथा विकासखण्ड भटवाड़ी के ओंगी गांव में प्रधान पार्वती रमोला की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में समाज कल्याण, वन, स्वास्थ्य एवं श्रम विभाग ने विभागीय स्टॉल स्थापित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी ।
विधिक साक्षरता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री श्रर्मा ने प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता दिए जाने के विभिन्न प्राविधानों के बारे में भी बताया। विधिक शिविर में जो समस्याएं ग्रामाणों के द्वारा उठायी गयी उसका यथा सम्भव निराकरण करने के निर्देशर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वा, विधवा, किसान, विकलांग पेंशन के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में वृद्वा के 02 फार्म, विधवा का 1फार्म व किसान पेंशन के 1 फार्म, भरे गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। श्रम विभाग द्वारा 20 लोगों का श्रम पंजीकरण हेतु आवेदन भरे गये।
वही दूसरी और विकासखण्ड भटवाड़ी के ओंगी गांव प्राविधिक कार्यकर्ता राकेश रतूड़ी, अनिल कुमार ने ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया शिविर के दौरान स्वाथ्य विभासग से आई आशा सुप्रभाइजर संगीता कनस्वाल ने महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने सभी ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस मौकें पर डॉ सुरज भण्डारी स्वास्थ्य विभाग,मनोज सिहं, भारत मजदूर संगठन बृजपाल सिहं,राजबीर सिहं चौहान,विपिन चन्द सन्तरी, पी0एल0वी जे0पी0 भटृ, सतीश चन्द्र, राजेश व्यास,आशा कार्यकर्ती विनीता,योगिता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें