बाल वैज्ञानिक सन्दीप सेनवाल ने बनाया स्मार्ट हेलमेंट और राज्य स्तर पर हुआ चयन

धनोल्टी



थत्युड- जिस विद्यालय मे प्रयोगशाला तो बहुत दुर की बात अपना भवन तक न हो उस विद्यालय के छात्र का स्मार्ट हेलमेट बनाकर राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है|
हम बात कर रहे है राजकिय उच्चत्तर माध्यात्मिक विद्यालय साटागाढ के कक्षा 9 के अलमस गांव निवासी छात्र संन्दीप सेनवाल की जिन्होने जिला स्तरिय विज्ञान प्रतियोगिता  डिजिटल इण्डिया के तहत टाऊनहाल नरेन्द्र नगर मे आयोजित की गई थी|
जिसमे सन्दीप ने अपना प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट प्रस्तुत किया था यह हेलमेट वातावरण के भीतर शुद्व करने का काम करेगा जिसके तहत सन्दीप का चयन राज्य स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रतियोगिता के लिए कर दिया गया है|
विद्यालय की शिक्षिका व इस प्रोजेक्ट की मार्गदर्शक गीतावाला पन्त के कहा की सन्दीप सेनवाल विद्यालय का होनहार छात्र है और उनके ही निर्देशन मे इस प्रोजेक्ट स्मार्ट हेलमेट को बनाया गया जिसका चयन आज राज्यस्तरिय विज्ञान प्रतियोगिता हेतु किया गया है|
वंही विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० एस० नेगी ने कहा विद्यालय आज संसाधन व भवन विहिन होने के बाद भी प्रतिभावान छात्रों को तैयार कर रहा है  व विद्यालय प्रगती के पथ पर अग्रसर है |


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार