बौराड़ी स्टेडियम में 10 दिवसीय बसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ
नई टिहरी :
नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली द्वारा टिहरी शहर की पौराणिक धरोहर एवं रीति-रिवाजों को जीवित रखने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय बसंत महोत्सव मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों एवं जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल बोराड़ी स्टेडियम पहुंच कर मनोरंजन प्रदर्शनी मेले का आनंद लें मेले का आयोजन मैसर्स द्वारा किया जा रहा है। मेले के दौरान स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे जाने के साथ-साथ निर्धारित प्रतिबंधोके साथ मेला लगाए जाने की अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए झूले ,चरखी,डायनासो, रेल एवं ऊंट की सवारी आदि सभी प्रकार के मनोरंजन है। मेले में विभिन्न प्रकार की घरेलू सामग्रियों के स्टाल लगे हैं। ।
अध्यक्ष ने बताया कि वसंतोत्सव मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा अगले वर्ष स्वयं किया जाएगा। तथा मेले में जिला प्रशासन के सहयोग से भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जनहित में संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचे इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सरकारी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष के अलावा उनके वार्ड सभासद साजिदा बेगम,अनीता थपलियाल,उर्मिला मेहर,मीना भट्ट,खेमराज रावत,पवन शाह,सतीश चमोली विश्वजीत नेगी पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवांण,सतीश चमोली,शिव सिंह सजवाण,सोबन सिंह नेगी,गंभीर सिंह कंडवाल,दिनेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें