घरेलू हिंसा होने के समय महिलाएं विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता ले : सचिव दुर्गा शर्मा, शिविर में 60 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की
उत्तरकाशी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के पाही गांव में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं से सीधा संवाद किया और गांव की समस्याओ के बारे में ग्रामीण महिलाओं को पूछा तथा उन्हे घरेलू हिंसा होने पर किस तरह वे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है इसके बारे में बताया,उन्होंने गांव के बुजुर्गों को भरण पोषण एक्ट के बारे में बताया सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण हर उस गरीब के साथ है जो समाज मे शोषित है गांव के प्रधान प्रीतम सिंह ने उन्हें भारी भरकम विधुत बिलो के बारे में अवगत कराया और बिलो का भुगतान किस्तो में करवाने की मांग की, स्वास्थ्य विभाग से आये डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के कारण लक्षण और बचाव के बारे में बिस्तार से बताया शिविर में राजस्व विभाग जलागम,वन विभाग,आदि से आये लोगो ने अपने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी स्वास्थ्य विभाग ने 60 लोगो का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की शिविर में नायव तहसीलदार सुरेश भट्ट,अरविंद बुटोला,नवीन ,पीएलवी राजेश रतूड़ी, सुरजीत टोलिया,अनिल कुमार,सुनीता बडोनी,मनीषा के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें