इंटर कॉलेज मोलटाड़ी में हिमोग्लोबिनो पैथी कार्यशाला का हुआ आयोजन ,बरफिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आयोजित की कार्यशाला। ,स्वास्थ्य महकमे के तत्वावधान में विधायलयों में हो रहा है कार्यशालाओं का आयोजन।
पुरोला
पुरोला विकासखण्ड के मोलटाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलबार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने हिमोग्लोबिनो पैथी कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को शरीर मे हीमोग्लोबिन की होने वाली कमी से उत्पन रोगों एवम हीमोग्लोबिन की कमी होने पर शरीर मे होने वाली कमियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं को संतुलित भोजन करने की सलाह दी वहीं कार्यशाला में जानकारी देते हुए कहा कि आज के भौतिक जीवन की भागदौड़ में लोग खाने की स्वस्थ आदतों से भी वंचित होते जा रहे हैं पारंपरिक और शुद्ध जैविक भोजन की कमी के चलते आज शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है कई पारंपरिक भोज्य पदार्थों जैसे कंडाली की सब्जी,मंडुये की रोटी आदि में भरपूर आयरन की मात्रा होती है लेकिन आज यह भोज्य पदार्थ हमारे भोजन से दूर होते चले गए इसी प्रकार कई अन्य पारंपरिक भोज्य पदार्थ हैं जिनकी कमी से शरीर मे कई विमारियाँ हो जाती हैं।। कार्यशाला में चिकित्सकों ने भोजन के तरीकों,स्वास्थ्य के लिए उत्तम भोज्य पदार्थों से लेकर दैनिक जीवन की सही आदतों,स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों आदि की विस्तृत जानकारी दी वंही स्वछता एवम स्वस्थ जीवन पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें कक्षा 9 की मुस्कान प्रथम,कक्षा 8 के रितेश द्वितीय एवम कक्षा 11वीं की उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर सभी छात्र-छात्राओं से स्वच्छ और स्वस्थ पोष्टिक भोज्य पदार्थों के दैनिक उपयोग की अपील की।। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुचिपुनम,नीलम सेमवाल, जकीर अहमद,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश नौटियाल एवम विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें