जल्द बहुरेंगे भटवाड़ी के क्षतिग्रस्त खादी ग्रामोद्योग भवन के दिन ,ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत ने खादी ग्रामोद्योग की सचिव से मुलाकात कर की विस्तृत चर्चा

उत्तरकाशी



ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत  ने उत्तराखंड के खादी ग्रामोद्योग विभाग की सचिव मनीषा पवार से मुलाकात कर  भटवाड़ी में खादी ग्राम उद्योग विभाग के क्षतिग्रस्त भवन के  जीर्णोद्धार करने के सम्वन्ध में ज्ञापन दिया और इस संबंध में सचिव से विस्तृत वार्ता की ब्लाक प्रमुख ने सचिव खादी ग्रामोद्योग को बताया कि भटवाड़ी सीमांत विकास खंड होने के कारण इस क्षेत्र के लोगो का पशु पालन (बकरी पालन) मुख्य व्यवसाय है और पूर्व में यहां पर कई गतिविधियां संचालित होती रही है उद्योग विभाग के द्वारा वहां पर क्षेत्र की महिलाओं ,युवाओं,शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं अनेक कार्यक्रम चलाये जाते रहे है जिससे स्थानीय लोगों को उद्योग विभाग से लाभ  मिलता था जो स्थानीय स्वेटर, पंखी ,कोट पटियाला एवं अन्य कताई बुनाई का कार्यक्रम सामिल थे ताकि स्थानीय उत्पादों का सही उपयोग हो पाए किन्तु कई वर्षों से वहां पर भवन और विभागीय स्टाफ न होने से वीरान पड़ा है। जिसमें सचिव महोदय ने स्पष्ट निर्देश किए कि जिस प्रकार से पूर्व की भांति विकासखंड के अंदर खादी ग्रामोद्योग विभाग का कार्यक्रम चलता था उसी प्रकार से निरंतर आगे भी चलता रहेगा जिससे स्थानीय लोगों को उससे लाभ मिलता रहेगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार