जीवटता का मूल आधार है वन : वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी
उत्तरकाशी
ग्राम पंचायत भडकोट और तुल्यड़ा में वन सरपंच भगवान सिंह,श्रीमती पवना देवी की अध्यक्षता में धनारी गाड रेंज के अधिकारी,कर्मचारियों नेवन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमे वन विभाव की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को को बताया कि मनुष्य के जीवन का मूलाधार वन है और वनों की सुरक्षा मनुष्य का। परम कर्तव्य बन जाता है उन्होंने वनों में अग्नि से सुरक्षा करने को कहा तथा जो व्यक्ति वनों में आग लगाए इसकी सूचना तुरन्त वन विभाग को दे और बताया कि वनों में आग लगाना अपने आप में जघन्य अपराध है वनों में आग लगने के कारण कई पादप प्रजाति के पेड़ पौधों के साथ साथ वनचर जीव भी जलकर खत्म होते है। जो कि अपने आप मे बहुत बड़ा पाप है इसलिए जो भी व्यक्ति वनों को आग लगाएगा उसे बक्सा नही जाएगा वनों की अग्नि से सुरक्षा ग्रामीणों की मदद से सम्भव नही है हर ग्रामीण वनों को आग से सुरक्षा के लिए स्कल्प ले तथा जब खेतो में आग लगाए तो आग को जंगल की तरफ बढ़ने न दे और सुबह के समय ही खेतो में आग लगाए। गोष्ठी में सीताराम,ऋषिराम सेमल्टी,मुरारी लाल,धनवीर,राशिद अली,श्याम लाल,मनोज,अमरलाल नंगली देवी,रजनी,संगीता,मीणा,उत्तम,हुक्मदाश,राहुल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें