महिलाओ पर अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाएगा : सचिव दुर्गा शर्मा,दूरस्थ सिला गांव में बहुदेशीय शिविर में 33 शिकायते हुई दर्ज,130 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित
उत्तरकाशी
ई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के सिल्ला गांव में बहुदेशीय विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 शिकायती पत्र और 150 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (सीडी) सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड भटवाड़ी के दूरस्थ गांव सिला नाल्डकठुड में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व विभाग,विकासखण्ड विभाग,समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,,सी0डब्लू0सी0,चाइल्ड हेल्प लाईन, श्रम विभाग,विधुत विभाग जल संस्थान विभाग आदि विभागों के स्टाल लगे थे और इन सभी विभागों से आये अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी विकास खण्ड विभाग से आये सहायक खण्ड विकासधिकारी डीसी जोशी ने ग्रामीणों को मनरेगा की जानकारी दी,राजस्व विभाग से आये नायव तहसीलदार मंगल मोहन ने भू अभिलेखीय जानकारी दी ,स्वास्थ्य विभाग से डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं व वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में बताया,सी0डब्लू0सी0 से आई ऋतु राणा ने बाल श्रम महिला उत्पीड़न और उन पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की ,चाइल्ड हेल्प लाइन से आई गंगेश्वरी ने बाल श्रम और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रबृत्ति को लेकर लोगो से चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद लेने की अपील की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शुश्री दुर्गा शर्मा ने सिला गांव के ग्रामीणों को बताया कि प्रधिकरण हर उस गरीव के साथ है जो समाज मे शोषित और पीड़ित है किसी स्तर पर महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा किसी भी महिला के उत्पीड़न होता है तो विधिक सेवा प्राधिकरण उसके साथ है। और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं को संविधान के तहत अपार अधिकार दिए हैं कोई भी महिला इन अधिकारों का गलत फायदा न उठाएं सुश्री दुर्गा शर्मा ने भूर्ण हत्या पर कहा कि यह एक जघन्य अपराध है इसको रोकना हम सब का दायित्व है। शिविर में 130 रोगियों का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की,समाज कल्याण के द्वारा 6 बृद्धा पेंशन,5 विधवा,7 विकलांग,5 किसान,2 तिलु रौतेली पेंशन,6 अन्य आवेदन पत्र भरे गए शिविर में अलग अलग विभागों की 33 शिकायत दर्ज हुई। शिविर के शुरू होने से पहले मुख्यथिति के स्वागत ग्राम प्रधान उमा देवी,क्षेप ज्योति राणा ,महिला मंगलदल अध्यक्ष संतोषी ने पुष्प गुच्छ और कुशकल्याण बुग्याल की तस्वीर भेट की और जूनियर हाईस्कूल सिल्ला के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान गाकर शिविर में आये अतिथियों को मंत्र मुग्ध किया। शिविर के मौके पर प्रधान शर्मिला देवी,अतर सिंह,शैलेन्द्री,मंजू,पूर्व प्रधान श्रीचंद,सूरत सिंह,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष विनोद सिंह,मोहन सिंह,मान सिंह,गंगेश्वरी देवी,सुरेश भट्ट,विजेन्द्र सिह,प्रताप सिंह,जितेंद्र सिंह,सोहन पाल, भवान सिंह,चैत सिंह,विजय सिंह,राजेन्द्र सिंह,पीएलवी दिनेश कनस्वाल,राजेश रतूड़ी, अनिल कुमार,अवतार सिंह,धर्मेंद्र नेगी क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें