मोरी बाजार में आग लगने से चार दुकानें जल कर राख ,पल भर में राख के ढेर में तब्दील हो गये लकड़ी की बनी दुकाने
मोरी
मोरी प्रखंड के मुख्य बाजार में 4 दुकानें-मोरी तहसील मुख्यालय में भीषण आग से चार दुकानें जलकर राख हो गई है,आग से किसी प्रकार का जान माल नुकसान नहीं हुआ।
मोरी वन विभाग की चैक पोस्ट बैरियर के निकट सोमवार रात सवा 2 बजें अचानक भड़की आग से 4 दुकानें पल भर में राख की ढेर में तब्दील हो गये।
रात को भारी मसक्कत के बाद तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जली दुकानों में कास्मेटिक, भोजनालय,प्रचून की दुकानें सामिल है।
बाजार क्षेत्र के वन विभाग के चैक पोस्ट के निकट भड़की आग से लगभग एक करोड़ का नुक्सान हुआ है।
आग से रवि खत्री पुत्र केशर सिंह निवासी - साद्रा का भोजनालय, कुशाल सिंह पुत्र जगत सिंह मोरा प्रचून की दुकान,पप्पू राणा पुत्र तेक सिहं मोरी खाने का होटल,प्रदिप पुत्र मूर्ति सिंह निवासी सालरा।
चारो दुकानें बचन सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत मोरी की हैं जो किराए पर थी।
नायब तहसीलदार बीएल शाह ने बताया कि आग से चार दुकानें कच्ची लकडी की जल गई है,नुकसान का जायजा लिया जा रहा है,आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें