नरेंद्र सिंह नेगी व रेशमा शाह के गीतों की प्रस्तुति पर झूमें दर्शक जय जय बद्री केदार,देवताओं म देव होलु त्रिजुगीनारायण,कै गांव की होली बांद व रेशमा शाह ने दी जौनपुरी,जौनसारी गीतों की प्रस्तुति,रेशमा की नागराजा,रघुनाथ की हारूल व तांदी गीतों पर झूमें दर्शक।,गीत बुमली नाची,ओर सीगतूर बुमली नाची पर जमकर मचाया धमाल।
पुरोला
रवांई महोत्सव के तृतीय दिवस गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व रवांई जौनपुरी गायिका रेशमा शाह के गढवाली,जौनपुरी,जौनसारी,रवांल्टी गानों के नाम रही।
गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की जय जय बद्री केदार, कै गांव की होली छोरी बांद,मेलु थोलु मां थोलु रोलु मां की प्रस्तुति ने दर्शकों को पुराने यादों को तरोताजा कर दिया।
वहीं रवांई, जौनपुर,जौनसार गीतों की स्वर कोकिला
रेशमा शाह के जमुनापार बिजोरी,डांड की कुरेडी,मैत कु देश,भैस्या गुजरिया मामा-गांव के जवान छोरा की जौनसारी गाना बिडरू न मानीए,मेले जाण चूरपूर की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर धमाल मचाया जबकि
विनोद चौहान की ऊंचा डांडा बौखनाग देवता,हनोल थान गांव,लाल तेरी ओंठूडिया,रोहडू मेले जा णु,घास काटी कुमरिया गीतों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूमें।
गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने दर्शकों से संस्कृति व पौराणिक रितिवाज व त्योहारों व तांदी गीतों,हारूल संरक्षण देवी देविताओं,जागरों,मंडाणों को उतराखडं की धरोहर को बचाये रखनें का आह्वान किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी व समिति ने मेले के तृतीय दिवस मुख्य अतिथि केदार रावत व नगर पालिका बडकोट अध्यक्षा अनुपंमा रावत,नौगांव नगर अध्यक्ष शशीमोहन राणा,चिंद्रीया लाल आदि का आभार व्यक्त किया।
मेले में जन विकास की सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर सरकारी,स्वयंसेवी संस्थाओं के स्टाल से भी लोगों लाभ उठा रहे हैं।
मौके पर बलदेव असवाल,जयेंद्र रावत,बलदेव रावत,नवीन गैरोला,रामचंद्र,राजपाल पंवार,दिनेश चौहान पंवार,किसन रावत,दिनेश रावत, लोकेंद्र रावत समेत कई लोग मौजूद थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें