नवोदय के छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वछता पर जागरूकता रैली,नवोदय धुनगिरी से लेकर पुरोला बाजार तक निकाली जागरूकता रैली,प्राचार्य ने हरी झंडी दिखा कर किया रैली को रवाना ,रैली के बाद विद्यालय प्रसाशन ने गरीब बचों को वितरित की निशुल्क पुस्तकें
पुरोला
जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को पुरोला नगर क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली के तहत स्वच्छ भारत समृद्ध भारत के नारों के साथ धुनगिरी से लेकर पुरोला बाजार तक जागरूकता रैली निकाली विद्यालय के प्रधानाचार्य पी0एस0 रावत ने बच्चों को हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया
वंही छात्र-छात्राओं ने पुरोला मुख्य बाजार से लेकर मोरी रोड,कुमोला रोड, खाबली सेरा,खेल मैदान तक सफाई अभियान चलाकर तहसील प्रांगण में स्वछता पर गोष्ठी का आयोजन किया।छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्वछता पर स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर,मोदी जी का यह है सपना स्वच्छ हो देश अपना,स्वच्छता को अपनाना है देश को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ होगा देश अपना समृद्ध होगा देश अपना, स्वस्थ रहेगा तन-मन अपना जब स्वच्छ रहेगा पर्यावण अपना,पॉलिथीन को हटाना है स्व
स्थ जीवन बनाना है, आदि नारों के साथ पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण बनाये रखने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार में नालियों में पड़े पॉलिथीन और अन्य कूड़े को उठाकर सफाई की वंही कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रशासन ने प्राथमिक स्तर में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को विभिन्न विद्यालयों में जाकर निशुल्क पुस्तकें बांटी। कार्यक्रम में विद्यालय की उप-प्राचार्य हेमलता नेगी बिष्ट, अभिभावक संघ अध्यक्ष बलदेव रावत, जगमोहन रावत,संजय गुप्ता, तनुज बिजल्वाण,माला सिन्हा राय, हरिकृपा आदि शिक्षक एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें