ओबीसी कर्मचारी संगठन हुए लामबन्ध,प्रमोशन में आरक्षण के विरुद्ध आंदोलन को बनाई रणनीति

पुरोला



पुरोला में बुद्धबार को जनरल-ओबीसी इम्प्लॉई एसोसिएसन के बैनर तले बैठक में 20 फरवरी को देहरादून में हो रही महारैली के लिये रणनीति बनाई गई वंही बैठक में आगामी कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई संगठन के अध्यक्ष मनबीर रावत एवम गोपाल चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार पर जनरल-ओबीसी वर्ग के साथ सौतेला ब्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मा0 उच्चतम न्यायायलय का पालन नही कर रही है कई माह पूर्व न्यायालय ने आरक्षण को लेकर स्पस्ट कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण नही दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार अभी तक गुमराह कर रही है।उन्होंने कहा कि जनरल-ओबीसी के प्रमोशन अभी तक रोके गए हैं जबकि मा0 न्यायालय से स्पस्ट हो चुका है जिसका खामयाजा हमे भुगतान पड़ रहा है।।         वंही दूसरी ओर नियुक्तियों में जनरल-ओबीसी के रोषटर को भी जानबूझकर सरकार नियमविरुद्ध लगाती आयी है।जिसके लिए हमे मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।।               संगठन के पुरोला इकाई के संयोजक लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि संगठन की प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ लड़ायी के साथ-साथ एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ भी आंदोलन है।क्योंकि सरकार जबरदस्ती इस प्रकार जातियों में समाज को बांटने का कार्य कर रही है इसके लिए जनरल-ओबीसी संयुक्त संगठन भविष्य में समाज के अन्य सामाजिक संगठनों को भी शामिल कर जनरल-ओबीसी के साथ हो रहे सौतेले ब्यवहार और अन्याय से थोपे जा रहे नियमों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा क्योंकि यह अन्याय केवल हमारे साथ ही नही आने वाली पीढ़ी पर इसका असर पड़ेगा।उन्होंने विविभिन्न विभागों से आये जनरल-ओबीसी के अधिकारियों कर्मचारियों से 20 फरबरी को देहरादून महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। बैठक में हरिमोहन कैडा़,विक्रम सिंह रावत,
 जगबीर सिंह,दीपक नेगी,जयवीर रावत,त्रेपन सिंह,रणवीर सिंह,
 कवींद्र चौहान,राजेश कुमार, अजयपाल बिष्ट, मनोज, आशीष, बृजमोहन, बिजेंद्र रावत आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार