पांच दिवसीय साइकिलिंग एडवेंचर का हुवा समापन, जिलाधिकारी द्वारा किया गया साइकिलिंग एडवेंचर का समापन ,सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र title>

 पुरोला



पर्यटन विकास परिषद उत्तरकाशी द्वारा पुरोला में आयोजित पांच दिवसीय माउंटेन साइकिलिंग फस्टेड एडवेंचर प्रशिक्षण का समापन जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने किया समापन समारोह में जिलाअधिकारी ने सभी परशिक्षणियार्थियो को प्रशस्ति पत्र वितरित किये
साइकिलिंग एडवेंचर का आज मंगलवार को आई यस बी टी काम्प्लेक्स में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 22 प्रशिक्षानाथरथियो को प्रमाण पत्र वितरित कर एडवेंचर कोर्स का समापन किया प्रशिकाणार्थियो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए इस प्रकार के साइकिलिंग एडवेंचर ,माउंटेनियरिंग,पैराग्लाइडिंग जैसे महत्वपूर्ण खेल युवाओं को शारीरिक मजबूती के साथ साथ स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसी के साथ क्षेत्र के युवा प्रशिक्षित होने से पर्यटन से क्षेत्र को जोड़ने के लिए लाभदायक भी है इस अवसर पर नगर पंचायत अध्य्क्ष हरिमोहन नेगी ने प्रशिक्षानार्थियो को शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि साइकिलिंग एडवेंचर के साथ साथ हमारे क्षेत्र पैरा ग्लाइडिंग एवम माउंटेनियरिंग के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं है जिसके लिए पर्यटन विभाग को पहल करनी चाहिए इस अवसर पर पूर्ब प्रमुख लोकेंद्र रावत,राजपाल पंवार,उपेंद्र शर्मा,दीवान राणा एवम एडवेंचर कोर्स के मास्टर ट्रेनर प्रवीन रांगड़, तिलु रौतेली सम्मान से समानित शिवानी गुसाँई, सविता,सौरभ राणा,अरविंद रतूड़ी,नवीन सिह नेगी,दीपक बेलवाल आदि उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार