प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों के घटते लिंगानुपात पर हुई चर्चा ,आपसी विचार विमर्श कर कारणों को खोजने का किया प्रयास,रोकने के लिए मुहिम छेड़ने का लिया सकल्प

उत्तरकाशी



प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी के द्वारा विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और घटते लिंगानुपात पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उन 16 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा कार्यकत्री,स्वास्थ्य कार्यकत्री सामिल हुई जहा बेटियों के घटते लिंगानुपात को देखा गया।



प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 कुलवीर राणा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा घटते लिंगानुपात पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें डा कुलवीर राणा ने रेड जॉन में शामिल उन 16 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा कार्यकत्री,स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के साथ घटते लिगांनुपात पर चर्चा की और आपसी विचार विमर्श कर कारणों को खोजने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि बेटी और बेटे में कोई फर्क नही है जो कोई गर्व्ववती महिला का प्रसब से पहले लिंग परीक्षण करता है तो ऐसा व्यक्ति दण्ड का भागीदार है और सभी से अपने क्षेत्रों में बेटी और बेटे के भेद को हटाने में जागरूकता फैलाये ताकि बेटी और बेटे का लिंगानुपात बराबर हो सके ,गोष्ठी में डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने  बेटियों के घटते लिंगानुपात पर गहरी चिंता जताई और भ्रूण हत्या करने और कराने वालों को के लिए दण्ड के प्रावधान के बारे में बताया ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह ने सभी से कहा कि लिंगानुपात रोकने का सेमिनार करना समाधान नही बल्कि हम सभी को अपने अपने क्षेत्रों में इसके प्रति जागरूकता लानी होगी,बरिष्ठ पत्रकार कुशला रतूड़ी ने भ्रूण हत्या का मुख्य कारण दहेज प्रथा को माना और इस कुप्रथा को रोकने के लिए मिलकर एक अभियान के तहत खत्म करने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा गोष्ठी में प्रधान रत्न सिंह राणा,पीएलवी राजेश रतूड़ी, शैलेन्द्र महंत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम में आशा कार्यकत्री अगोडा रेशमा देवी को सभी ने बधाई दी अगोडा ग्राम सभा मे 10 प्रसूतियो में से 9 ने बेटियों और 1 ने बेटे को जन्म दिया कार्यक्रम का संचालन बीपीएम धनेश रमोला ने किया सेमिनार में खण्ड विकासधिकारी अजयपाल सिंह, प्रधान अनवीर सिंह,नवीन सिंह,शैलेन्द्र महंत,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,प्रभा,अनीता आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार