सवाल : सुलभ शौचालय में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग,शौचालय के नीचे से हो रहा है भू धसाव किन्तु काम हो रहा है मकान पर

उत्तरकाशी



तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में इंटरनॅशनल सुलभ शौचालय के द्वारा तहसील कार्यालय के ठीक सामने सार्वजनिक शौचालय बनाया है। सुलभ शौचालय की स्थिति सही होने के बावजूद भी विभाग के द्वारा मकान पर लगी टायल को उखाड़कर दुबारा नई टायल लगवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है यह आरोप लगाया है ग्राम प्रधान भटवाड़ी रीता रतूड़ी ने उन्होंने बताया कि इस सुलभ शौचालय के नीचे से जमीन में भू धसाव हो रहा है इस पर दीवार लगाने के बजाय मकान पर लगी टायल को उखाड़कर इसकी मरममत की जा रही है। आनेवाले 1 माह के बाद विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने वाले है इस कारण  क्षेत्र में लोगो की आवाजाही बढ़ जाएगी जिनकी सुविधाओं को देखकर ग्राम सभा ने यह जमीन सुलभ शौचालय बनवाने के लिए उचित समझकर चयनित की थी किन्तु विभाग के द्वारा इसमे जो जरूरी काम, शौचालय के नीचे दीवार न बनाने के बजाय इस पर लगी टाइलों को उखाड़कर नया दिखाने की कोशिश की जा रही है जो कि सरकारी धन का खुलेआम दुरपयोग है और यह सब प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है तहसील कार्यालय से यह सुलभ शौचालय  महज 300 मीटर की दूरी पर है फिर भी प्रशासन के आलाधिकारी मौन है ये अपने आप मे एक बहुत बड़े सवालों को जन्म देता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार