सीसी टीबी कैमरों की नजर में है पूरा मेला ग्राउंड ,बसन्तोत्सव में उमड़ रही है ग्रामीणों की भीड़ ,ऊंट की सवारी और ड्रेगन ट्रैन बन रही है बच्चों की पसंद

पुरोला



 पुरोला में चल रहे पन्द्रह दिवसीय बसन्तोत्सव मेले में बृहस्पति बार को ग्रामीणों की भीड़ दिन भर उमड़ी रही।रोजमर्रा की दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के लिए मौत का कुंवा जिसमे बाइक सवार अनेक प्रकार के करतब दिखाता है कभी हाथ छोड़ कर बाइक चलाना लोगो के हाथों से रुपये पकड़ना सबको रोमांचित करने वाला है वहीं,हॉरर शो,झूला, चरखी के अलावा ड्रेगन ट्रैन और ऊँट की सवारी आकर्षण का केंद्र बने हैं,मेले में आने वाले ग्रामीण लोग खरीददारी के साथ ऊँट ओर ड्रेगन ट्रैन की सवारी करना नही छोड़ रहे हैं।मेले में भीड़ को देखते हुए नगर पंचायत ने पूरे मेला स्थल को सीसी टीवी की निगरानी में रखा हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बताया कि मेले में क्षेत्र की जनता के अलावा मोरी तक से लोग पंहुच रहे हैं,भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला स्थल को सीसी टीवी की निगरानी में रखा गया है, जिस प्रकार लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मेले के अंतिम दिनों में भीड़ और बढ़ेगी क्योंकि मेले के अंतिम तीन दिन 12 फरबरी से 15 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन रखा गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार