शराब के दाम कम करने पर महिलाओं ने निकाली रैली ,जताया विरोध,उत्तराखंड में शराब का पूर्ण प्रतिवंध करने की मांग की

टिहरी



सरकार द्वारा शराब का मूल्य कम करने व युवाओं द्वारा शराब का अधिक सेवन करने पर सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में ग्रामीण  महिलाओं ने नई टिहरी में रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया।  महिलाओं ने शराब सस्ती होने पर नाराजगी जताई और ‌ साथ ही महिलाओं का कहना है कि इससे तो लोग शराब का अधिक से अधिक सेवन करेंगे। सरकार  को बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर जुटाता चाहिए  जिससे देश और प्रदेश की स्थिति अच्छी होगी शराब के दाम कम होने पर  बेरोजगार युवा और भी नशा करने की प्रवृति बढ़ेगी ग्रामीण महिलाओं ने डीएम ऑफिस में जाकर नशे के विरोध में जमकर नारेबाजी कर  विरोध जताया है जिलाधिकारी के माध्यम से  शराब के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मांग कि उत्तराखंड में शराब का पूर्ण प्रतिवन्धित किया जाय ताकि यह के बेरोजगार युवाओं में नशे की प्रवृत्ति न बढ़ सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार