उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ,दो माह तक चलेगा ये प्रशिक्षण,25 युवक,युवतियां करेगी प्रतिभाग title>
उत्तरकाशी
विकासखण्ड डुण्डा के वीरपुर में उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित दो माह का ब्लाॅक प्रिटिंग पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 25 प्रशिक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता नेगी, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुन्दर लाल ने सयुंक्त रूप से रहे। उदघाटन के मौके प्रधान सुनीता नेगी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के युवक युवतियों के लिए कारगर साबित होंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक विनोद नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से डुण्डा क्षेत्र की युवतियों व युवकों हेतु आयोजित किया जा रहा है जो कि दो माह तक चलेगा। कार्यक्रम समन्वयक सुभाष सकलानी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रिटिंग के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को ग्लास पेटिंग, थ्रो पेटिंग, स्प्रे पेटिंग, पोट पेटिंग के गुर भी सिखायेे जायेंगे साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ा जायेगा।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मुकुल बडोनी, लक्ष्मी प्रसाद खण्डूड़ी, मोहन सिंह नेगी, शिवराज सिंह नेगी, जगमोहन, सुलोचना, गंगेश्वरी, मीरा, उमा देवी, सुषमा, गुलाबी देवी, सोनी, प्रेम लता, निशा कुमारी, मदनी देवी, विजय लक्ष्मी, मंजू, पल्लवी, बीना, कुसुम देवी, वीना, जगमोहन, कमला देवी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें