उत्तरकाशी जिले में मुख्यमंत्री द्वारा कुल 134 घोषणाओं में से 49 घोषणायें पूरी , 23 घोषणाएं सम्बन्धित विभागों को हस्तांरित जिसमें कार्यवाही गतिमान , 62 घोषणाएं शासन हेतु स्वीकृति के लिए भेजी
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबिंधत विभागों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होनें अधिशासी अभियंता जल संस्थान को बड़ेथी बौन, मातली पेयजल योजना का प्राकलन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में कुल 134 घोषणाएं हुई है जिसमें 49 घोषणायें पूरी हो चुकी है तथा 23 घोषणाएं सम्बन्धित विभागों को हस्तांरित की गयी है जिसमें कार्यवाही गतिमान है इसी तरह 62 घोषणाएं शासन हेतु स्वीकृति के लिए भेजी गई है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप हर घर में पानी की सुविधा हो इस हेतु जनपद की बड़ी पेयजल योजनाओं बड़कोट , चिन्यालीसौड़, पुरोला आदि पेयजल योजनाओं के निर्माण शीघ्र कराने तथा वन भूमि की अड़चनों को दूर करने हेतु दो दिन के भीतर वन भूमि हस्तांतरण कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने बचाणगांव, हनोल, पुजारगांव सड़क निर्माण में आ रही वन भूमि अड़चनों को लेकर उपजिलाधिकारी एंवम अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को संयुक्त सर्वे कर वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी, डिप्टी सीएमओ डा.सी0एस0रावत,अधिषासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र खत्री, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी,सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें