उत्तरकाशी : कवियत्रियों ने किया प्रभव साहित्य मंच का गठन, किया कविता पाठ,हिन्दी साहित्य को आगे बढ़ाने को लेकर किया विचार मंथन
उत्तरकाशी
प्रभव साहित्य मंच उत्तरकाशी के कवियों ने बसंतोत्सब से उल्लासित होकर काव्य पाठ किया जिसमें आसपास की कवियत्रियों ने शिरकत की बैठक की सुरुआत सरस्वती वंदना से किया उसके बाद सभी कवियत्रियों ने अपनी पहली कविता को मंच पर रखा कल्पना असवाल ने डरा मन ,सरिता भण्डारी ने वक्त, उर्मिला सेमल्टी ने बाढ की विभीषिका ,डॉ मीना नेगी ने धरती ,साधना जोशी ने बसंत, ऊषा जोशी लाचारी ,पर काव्य पाठ किया और प्रभव साहित्य मंच में विभिन्न कवियों को दायित्व भी सौपे साहित्य मंच में सरक्षक डा0 रखी पंचोला,सरक्षक सयोजक साधना जोशी,अध्यक्ष डा0 मीना नेगी,उपाध्यक्ष प्रमिला बिजल्वाण,सचिव उषा जोशी,सह सचिव सरिता भण्डारी,कोषाध्यक्ष पद पर उर्मिला सेमल्टी को जिम्मेदारी सौंपी हिन्दी साहित्य को निरन्तर आगे बढाना और नये साहित्यकारों को मंच प्रदान करना आदि कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया ताकि नए साहित्यकारों को मंच प्रदान करा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें