उत्तरकाशी में जारी है मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी,खराब नेटवर्क के कारण आम उपभोक्ता परेशान,जिला प्रशासन भी इन मोबाइल कंपनियों पर नकेल कसने में नाकामयाब
उत्तरकाशी
देश मे भले ही डिजिटल इंडिया की बात हो रही हो किन्तु उत्तरकाशी जिले में मोबाइल नेटवर्क कम्पनियां सरकार के इस दावे को पलीता लगाने पर तुली है। उत्तरकाशी जिले में विगत कई महीनों से भारत संचार निगम लिमिटेड, एयरटेल,आइडिया,बोडाफोन आदि सभी कम्पनियों के मोबाइल नेटवर्क खराब चल रहे हैं किसी को मैसेज करना या कुछ भी डाउनलोड करना किसी महाभारत जैसा युद लड़कर जीतना सावित हो रहा है घण्टो इन्तजार करने के बाद सफलता मिल रही है।जिस कारण यहां के आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जिले में जिओ मोबाइल नेटवर्क कम्पनी के आने से उत्तरकाशी के आम उपभोक्ताओं की उम्मीद जगी थी कि इस मोबाइल नेटवर्क कम्पनी की सर्विस अच्छी होगी किन्तु जिओ का नेटवर्क तो शुरूआती दौर में बहुत अच्छा चला किन्तु कुछ समय से ये भी यहां के उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है ये सभी मोबाइल नेटवर्क कम्पनियां उपभोक्ताओं से सेवा कर के रूप में पूरी रकम वसूल रहे हैं किंतु इसके बदले में सेवाएं पूरी नही दे रहे हैं ऐसा नही की जिला प्रशासन को इसकी खबर न हो इनके रसूक के आगे जिला प्रशासन भी बौना सावित हो रहा है और उत्तरकाशी के लोग इन सभी मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की मनमानी के शिकार हो रहे हैं इन पर कोई भी नकेल नही कस पा रहा है जिस कारण इनकी मनमानी जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें