उत्तरकाशी : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लिए अध्यक्ष सुभाष बडोनी और सचिव पद पर अजय बडोला का चयन

उत्तरकाशी


जनपद उत्तरकाशी में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के लिए अध्यक्ष पद पर सुभाष बडोनी तथा महामंत्री पद पर अजय बडोला का मनोनयन किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि वे संगठन की मजबूती के लिए जिले में काम काम करेंगे और जल्द ही जिले के अंदर छोटी इकाइयों का चुनाव करवाकर व्यापारियों में सक्रियता लाएंगे,व्यापारियों के लिए ओल्वेदर रॉड से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने में उनका सहयोग करेंगे,नगर पालिका व जिला पंचायत के द्वारा लगाए जा रहे अतार्किक करो से व्यापारियों को निजात दिलाएंगे इसके अलावा जिला व्यापार सभा का भवन बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा । सुभाष बडोनी और अजय बडोला को अध्यक्ष और महामंत्री पर चुने जाने पर ओमप्रकाश भट्ट,शैलेन्द्र मतुड़ा, विनोद बत्रा, नरेश शर्मा,आसुतोष बधानी, देवेन्द्र गोदियाल आदि ने खुशी जताई और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार