संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस और पालिका के लोगो ने चंबा कस्वे में जरूरत मंद लोगो को बांटी रसद किट

चित्र
टिहरी थाना चम्बा पुलिस के द्वारा लॉक डाउन से काम न मिलने के कारण जिन परिवारों को अपनी आजीविका /परिवार को पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उनके घर जाकर 15 दिन का रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई।  जो निम्न वत है। रुकमा देवी पत्नी मेहर सिंह ग्राम-मंज्याड जिनके पति विगत 25 वर्षो से विकलांग है।कस्बा,श्रीमती रीना पत्नी राजपाल जो लोहार का कार्य करते हैं जिनके 8 सदस्यों का परिवार है।,बृजेश पुत्र मांगेराम बाल्मीकि बस्ती जिसके 04सदस्यों का परिवार है, अखिलेश पुत्र मांगेराम 05 सदस्यों का परिवार है,मनोज पुत्र राजाराम जो नेपाल निवासी है उसका परिवार भी साथ में है। ,श्रीमती सुमन कोठरी पत्नी स्व0 आशुतोष कोठारी निवासी हडम मल्ला जिनके पति की मृत्यु  हो गयी ।इनके परिवार में इनके 03 छोटे वच्चे भी है। पालिका क्षेत्र चंबा में भी पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लोगो के  सहयोग द्वारा दी गई राशन किट को पालिका के सम्मानित सदस्य शक्ति प्रसाद जोशी ने गरीब व्यक्तियों,मजदूरों को वितरण किया गया

वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने बृद्ध आश्रम जाकर लिया बृद्ध जनों का हाल

चित्र
पौड़ी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत के द्वारा आज व्यक्तिगत रूप से जहरीखाल स्थित आशियाना राधा देवी वृद्धाश्रम में जाकर वहाँ रह रहें वृद्व लोगों को राशन सामग्री, फल, सब्जियां आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी।  मंत्री श्री रावत द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया गया। वैन मंत्री ने जनपद पौडी गढवाल  के जयहरीखाल में स्वास्थ एवं आवश्यक सेवाओं से जुडी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी का जायसा लिया गया।      

प्रधानाचार्य शूरवीर सिंह नैगी हुए सेवा निवृत , लोक डाउन के चलते विद्यालय में नही हो पाया विदाई समारोह

चित्र
धनोल्टी राजकीय उच्चतर माध्यात्मिक विद्यालय साटागाड के प्रधानाचार्य शुरवीर सिहं नेगी जी ने अपनी सरकारी सेवा मे रहते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण की| कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के चलते विद्यालय मे विदाई समारोह का आयोजन नही किया गया| आपको बतादे शुरवीर सिहं नेगी विकास खण्ड जौनपुर ही नही अपितु जिला टिहरी गढवाल मे उत्कृष्ट शिक्षक रहे है| 3 नवम्बर 1983 से शिक्षा विभाग मे शिक्षक के रूप मे अपनी उत्कृष्ट सेवा देंने वाले शुरबीर सिहं नेगी जी ने 31 मार्च 2020 को अपनी सरकारी सेवा कर्मनिष्ठता, सचरित्र, इमानदारी छात्र व समाज हित मे अधिवर्षता आयु पूर्ण की | दुरभाष पर हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को शुरबीर सिहं नेगी जी ने बताया की उनका जन्म 8 मई 1959 को टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के भाल गांव में पिता स्व० पृथ्वी सिहं व माता सम्पति देवी के घर पर हुआ था | शुरवीर सिहं नेगी जी ने प्रारम्भिक शिक्षा काटल से व 1977 मे हाइस्कूल की परिक्षा रा० इ० का० भवान से उत्तीर्ण की इण्टर मिडिएट चिन्याली सौड व स्नातक विज्ञान विषय से रा० महाविद्यालय उत्तरकाशी से उत्तीर्ण किया|  व 3 नवम्बर 1983 मे रा० इ० का० खैरासेण से श...

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बोले यह समय हमारे लिए कठिन परीक्षा से कम नही है, अपने धैर्य और सावधानी से ही हम सब इस वैश्विक महामारी को हरा सकते है।

चित्र
उत्तरकाशी पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने कहा कि कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है, इस मुश्किल वक्त मे हम सबको एकजुटता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तरकाशी सहित पूरे राज्य भर के हजारों लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं,  जिनकी सुरक्षा और खाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से देश की उन सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि उतरकाशी के सभी लोगों के खाने-पीने, रहने एवं सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम करें। श्री सजवाण जी ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के चलते जो बाहरी राज्यों के लोग उत्तरकाशी में हैं, उनकी मदद के लिए हम सभी को प्रशासन के सहयोग से और अपनी क्षमता से हर संभव मदद करनी होगी उन्होंने जिला प्रशासन को  एक अलग से कंट्रोल रूम बनाने का सुझाव भी दिया! ताकि उस कंट्रोल रूम के माध्यम से हम सभी की पर्याप्त मदद कर सके। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए सक्षम लोगों से अपील की है कि इस मुश्किल वक्त में लोगो की मदद के लिए आगे आये!।...

बिहारी मजदूरों के लिए देव दूत सावित हुई मित्र पुलिस

चित्र
उत्तरकाशी उत्तराखंड की मित्र पुलिस बिहारी मजदूरों के लिए किसी देव दूत से कम नही सावित हुई जब कुछ बिहारी मजदूरों तक खाने के पैकेट और रहने के लिए होटल में ब्यवस्था की और अन्य आवश्यकता की चीजें मुहैया करवाई। आपको बता दे विगत दिवस को हुई भारी बारिश के चलते कुज्जन ,तिहार रॉड पर काम कर रहे बिहारी मजदूरों के बारिश के कारण टेन्ट  क्षतिग्रस्त हो गया और खाने पीने का समान बारिश में भीगने के कारण खराब हो गया था और इनके सामने रात्रि में रहने की और खाने की  समस्या खड़ी हो गयी थी तो भटवाड़ी चौकी इंचार्ज अश्वनी बलूनी के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर उन्हें पुलिस चौकी लाया और होटल में इनकी रहने और खाने की ब्यवस्था की तथा आज पुनः इनको इनके कार्य स्थल तक छोड़ने गए । बिहारी मजदूरों के लिए भटवाड़ी चौकी की पुलिस किसी देव दूत से कम नही सावित हुई चौकी इंचार्ज एसआई बलूनी का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अन्य असहाय लोगो को चिन्हित किया जा रहा है ऐसे लोगो की पुलिस के द्वारा यथा सम्भव मदद की जाएगी।

नोगांव के काश्तकारों ने डीएम डा0 आशीष चौहान का जताया आभार,डीएम ने काश्तकारों की नगदी फसलों को मंडी तक पहुचाने की अनुमति दी

चित्र
उत्तरकाशी नौगांव क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सोवत राणा ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान  को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र  पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत चोपड़ा व कसलाना के कास्तकारों के लिए चोपड़ा से विकासनगर व देहरादून मंडी तक मटर व विनस की नगदी फसलों को पहुचाने  के लिए दो गाड़ियों की अनुमति दे दी  है अब क्षेत्र में किसी भी कास्तकारों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी सभी किसानों को उनकी नगदी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा श्री राणा ने बताया कि डीएम उत्तरकाशी ने कहा कि नोगांव क्षेत्र में अन्य कोई समस्या होगी तो उसे भी दूर किया जाएगा।

कोविड कोरोना वायरस पर उत्तरकाशी की नेहा और देवेश ने कविता के माध्यम से युवाओं के लिए पेस की नजीर

  https://youtu.be/-V4RSqngCVQ कविता को सुनने के लिए लिंक यूट्यूब चैनल "गंगोत्री मेल"" पर क्लिक करे। उत्तरकाशी जहा पूरा विश्व कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगा है और वही कुछ युवा अनावश्यक सड़को पर घूम रहे हैं उनके लिए नजीर पेस की है उत्तरकाशी के इन दो भाई बहिन नेहा और देवेश नौटियाल ने इन दोनों ने कोरोना पर अपनी कविता बनाकर देश के उन युवाओं को आइना दिखाया है जो मोटर साइकिल लेकर लोक डाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे हैं ये दोनों भाई बहिन युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है। "गंगोत्री मैल" परिवार सलाम करता है इनकी देश भक्ति को।

भटवाड़ी : खरीदारों के अलावा झुण्ड में दुकानों पर बैठ रहे लोग ,मित्र पुलिस निभा रही है पूरी मित्रता

चित्र
भटवाड़ी पुलिस निष्क्रियता के चलते लोकडाउन के बावजूद भी भटवाड़ी बाजार में दुकाने और होटलों के खुलते ही दुकानों ,होटलों में खरीदारी करने वालो के अलावा झुण्ड में लोग घण्टो बैठे  रहे हैं। आपको बता दे जहा पूरा विश्व केविड कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है और देश के प्रधानमंत्री और सुवे मुख्यमंत्री लोगो से अपने अपने घरों में रहने सुरक्षित रहने की अपील बार बार कर रहे हैं वही भटवाड़ी के लोगो पर उनकी अपील का भी कोई असर होता नही दिख रहा है। अब तो यहा तक  कि भटवाड़ी कस्बो में पुलिस का भी लोगो मे कोई खोप नजर नही आता दिख रहा है  जिसको भटवाड़ी कस्वे में साफ देखा जा सकता है और हो भी क्यो इस कस्वे की मित्र पुलिस हर मौके पर लोगो के साथ जो ज्यादा ही मित्रता निभाती है। जाहिर है खोप कहा से होगा।जबकि स्पष्ठ आदेश है कि फालतू घूमने वालो के खिलाफ शक्ति से निपटा जाय किन्तु आदेशो की भी अवहेलना हो रही है इसलिये लोग इतना बड़ा साहस कर रहे हैं। जोनल मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह खत्री ने भी माना कि लोग सड़कों में अनावश्यक घूम रहे हैं और कुछ लोगो को उन्होंने भी समझाने की कोशिश की और लोगो से बाजार में बिना काम के...

सिलोगी गांव में किया सेनिटाइजर का छिड़काव

चित्र
टिहरी ग्राम प्रधान बंदना देवी ने अपनी ग्राम सभा सिलोगी में कोविड कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए  ग्राम सभा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। उनके साथ ही आशा कार्यकर्ती निलम रावत व ग्राम प्रहरी सुखबीर रावत ने भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया।  देश-विदेश व अन्य प्रदेशों , अन्य जिलों से आये लोग जो अपने घरों को आ रहे हैं वे अपने स्वास्थ्य जांच करवा कर ही गांव में आए। उन्हें सख्त हिदायत दी है व   अपने आने की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दें ।  बाहरी व्यक्तियों की अनावश्यक प्रवेश को पूर्ण तह प्रतिबंधित कर दिया है। गांव वालों को कहा है कि अनावश्यक मानव समूह ना बनाएं दो-तीन लोगों से ज्यादा लोग एकत्रित भी ना हो।

गांव में आनेजाने वालो को करवाना होगा पहले स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम प्रधान पार्वती रमोला ने अपनी ग्राम सभा ओंगी मे कोविड कोरोना वायरस के फैलते  संक्रमण को देखते हुए साधु सन्यासी और काम कर रहे मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर जांच करवाई और तभी अपनी ग्राम सभा मे आने जाने की अनुमति दी  उन्होंने आसपास की  सभी ग्राम सभा के प्रधानों से अपील की और कहा गांव के अंदर आने से पहले एतिहातन के तौर पर सभी ऐसा करवाये सतर्कता ही इस वायरस की रोठाम होगी।

कोरोना- उत्तराखंड के 891 कैदी को मिल जाएगी जमानत, उत्तरकाशी के 15 कैदी शामिल

उत्तरकाशी/नैनीताल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सात साल या उससे कम सजा पाने वाले कैदियों को पैरोल पर घर भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों को एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। जो ऐसे कैदियों को चिन्हित कर पेरोल या अंतरिम ज़मानत पर घर भेजेंगे। ताकि कैदियों में कोरोना के संक्रमण का खतरा न हो। उत्तराखंड में न्यायमूर्ति सुंधाशु धूलिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। गुरुवार को कमेटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये सभी जिलों से सजायाफ्ता और विचारधीन कैदियों का ब्यौरा मांगा। राज्य में ऐसे कुल 891 कैदी हैं जिनकी सजा सात साल से कम है या जो छोटे अपराधों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इनमें 264 सजायाफ्ता कैदी और 627 विचाराधीन कैदी हैं। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव और जिला जज डॉ जीके शर्मा के मुताबिक इन कैदियों को अपराध और व्यवहार के आधार पर फिलहाल पैरोल या अंतरिम जमानत दी जा सकती है। जिला कारागार नई टिहरी में जनपद उत्तरकाशी के निरुद्ध 15 कैदीयो के स्वस्थय परीक्षण में सभी ...

अच्छी खबर कर्फ्यू में ढील : कोरोना वायरस  संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन अवधि को लेकर मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तरकाशी  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आवश्यक सेवा संबंधी दुकानें कल दिनांक 27 मार्च एक दिन के लिए प्रातः 7: बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुली रहेगी। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही इस दौरान केवल दोपहिया वाहन जिसमे एक व्यक्ति ही सवार रहेगा की ही आवाजाही रहेगी। तथा चार पहिया वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को तत्काल नगरपालिका वाहन से अपने -अपने नगरों में अनाउंसमेंट कर लोगों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए है  

कोरोना वायरस की महामारी की रोकने को प्रधान संगठन भी आया आगे ,4 माह का मानदेय सीएम कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा,मुख्य विकास अधिकारी को प्रधान संगठन ने भेजा प्रस्ताव।  

पुरोला::: विकास खण्ड में प्रधान संगठन ने बुधवार को बैठक कर अपना चार माह मानदेय मुख्य मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण राहत कोष में देने का प्रस्ताव पारित कर मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है।     ...पत्र में 4 माह का मानदेय 1500 रूपये प्रतिमाह  6 हजार प्रति 43 प्रधानों का कुल 2 लाख 58 हजार रूपये मानदेय सीएम राहत कोष में जमा करवाने का आग्रह किया।            कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी की जंग में देश प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए जंहा विधायकों,सांसदों ने निधियों को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की पहल शुरू की, पुरोला विकास खण्ड के प्रधान संगठन ने क्षेत्र के सभी 43 प्रधानों से अपील कर निर्णय किया, देश में इस मुसीबत की घड़ी में हम सब साथ हैं .प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने बताया कि क्षेत्र के सभी 43 प्रधानों जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए कोरोना नामक इस प्रकार की महामारी से लड़ने के लिए हमने यह प्रयास किया कि सरकार से मिलने वाले एक हजार पांच सौ  रूपये प्रतिमाह अर्थात चार माह का 6 हजार मानदेय 43 प्रधानों का ...

"गंगोत्री मेल" की खबर का बड़ा असर : भटवाड़ी के दुकानदारों को अब अपनी दुकानों में रेट लिस्ट लगाकर बेचना होगा सामान, प्रशासन ने दिए निर्देश

चित्र
उत्तरकाशी "गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल की खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है।  देर से ही सही तहसील प्रशासन जगा तो सही और भटवाड़ी के दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने के आदेश जारी कर दिए। आपको बता दे "गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल ने लगातार भटवाड़ी में दुकानदारों  की मनमानी की खबर प्रचारित और प्रसारित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है।  देर में ही सही तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार मंगल मोहन के नेतृत्व में एक टीम भटवाड़ी बाजार में सभी दुकानदारों की दुकानों में छापेमारी की और सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करके समान बेचने तथा उनके समान के स्टॉक की पूरी जानकारी बताने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसा न करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। देखना अब यह होगा कि तहसील प्रशासन के निर्देशों का पालन भटवाड़ी के दुकानदार कितना करते है ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल इस कार्यवाही से कई दुकानदारों के कानों में जु तक नही रेंगे रेट में कोई कमी नही की बृहस्पतिबार को भी खूब लूटपाट करते रहे।और अब अधिकतर दुकानदारों का यह कहना है कि चावल,चीनी,आटा,...

टिहरी : ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों ने शुक्री गांव में किया हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज

चित्र
टिहरी टिहरी जिले में प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्री गांव की प्रधान कविता कुड़ियाल ने बताया कि  वीडीओ  शंकर पंवार के द्वारा  हाइपोक्लोराइट गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों ( जल स्रोतों के आसपास  एवं पंचायत भवन आदि ) को सेनेटाइजिंग करने के लिए तथा गांव के वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर सभी सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है और आने वाले कुछ दिनों तक यह  किया जाएगा | उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों सहित हमारे भारतवर्ष में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे |  इसी बीच गांव में भी इस महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है |हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि  अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, और , लॉकडॉउन  का सही तरीके से पालन किया जाए |  हमारा कर्तव्य बनता है कि अपनी सुरक्षा के साथ साथ सभी ग्रामवासियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें,  हम सभी को इस वायरस से डरने की बजाय केवल सतर्कता बरतने की जरूरत है, किसी के संपर्क में ना रहे संयम में ही सुरक्षा है देश का हर एक नागरिक सुरक्...

भटवाड़ी : कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगो ने जमकर की खरीदारी,दुकानदारों ने लोगो के जेबो पर जमकर चलाई कैची,आटा, चावल,और चीनी का स्टॉक हुआ समाप्त

चित्र
उत्तरकाशी लोक डाउन में सुबह से ढील के दौरान ग्रामीण इलाकों में लोगों ने जमकर खरीदारी की भटवाड़ी में सुबह  7 बजे से ही दुकानों में भीड़भाड़ रही यहां पर लोगो मे अपनी जरूरत की चीजो को जमा करने की होड़ लगी हुई है वही दुकानदार जमकर लोगो के जेबो पर कैची चला रहे हैं चावल,आटा और चीनी का स्टॉक यहां के दुकानदारों के पास लगभग समाप्त हो रहा है। किन्तु प्रशासन की तरफ से मोनिटरिंग करने के लिए कोई नुमाइंदा मौजूद नही है। ग्रामीण असली कीमत से महंगे दामो पर  अपनी जरूरत की चीजें खरीदने को मजबूर है।  उत्तरकाशी और भटवाड़ी के दामो में कितना अंतर है यह देखे          उत्तरकाशी            भटवाड़ी तेल     90-100             120-130 दाल     80-90                120-130 चावल    22-24                30-32 आटा     24                    ...

उत्तरकाशी : 24 मार्च को 290 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई किसी मे नही मिले कोरोना वायरस के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग कर चूका 458 संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग सभी की रिपोर्ट सामान्य

उत्तरकाशी    24 मार्च को प्रदेश भर से जनपद में आएं 290 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए एहतिहातन के रूप में 14 दिन तक सभी को होम क्वारैनटाइन में रखा गया है। अब तक जनपद में कुल 458 सन्दिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नही पाए गए है। तथा सभी होम क्वारैनटाइन में रखे गये है। उक्त जानकारी जिला चिकित्सालय वॉर रूम से दी गयी है।  

पौड़ी : लोक डाउन के दौरान बाहर आने जाने की अनुमति के लिए परगना मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की

चित्र
पौड़ी जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा  कि प्राय लॉक डाउन के दौरान यह देखा जा रहा है कि  जनपद में या जनपद के बाहर आवश्यक काम होस्पिटल / अन्य आवश्यकता के लिए आने जाने वालों लोग जनपद में अनुमति के लिए आ रहे हैं अब उनको जनपद में आने की जरूरत नही होगी उनके लिए अनुमति निर्गत करने के लिए  सम्वन्धित परगना मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है। सम्वन्धित परगना मजिस्ट्रेट को अपनी समस्या से अवगत कराएं यदि उनको लगता है कि लोक डाउन के दौरान अनुमति मागने वाले का बाहर जाना आवश्यक होगा यदि आपकी बताई समस्या से वे संतुष्ट होते है तभी जनपद से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी की टीम कोरोना को लेकर एलर्ट मोड में

चित्र
उत्तरकाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 कुलबीर राणा ने बताया कि उनकी टीम भटवाड़ी क्षेत्र में उन सभी बाहरी लोगों और विदेश अथवा बड़े शहरों से लौट रहे लोगो का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर उन सभी पर निगरानी रखे हुए है ताकि क्षेत्र में महामारी के संक्रमण से अन्य लोगो को बचाया जा सके अब तक पीएचसी में कुल 12 से 14 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है जो बाहर से आये है और अन्य लोगो पर भी उनकी टीम के द्वारा नजर बनाए हुए है  उन्होंने स्थानीय लोगो से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति विदेश अथवा बड़े शहरों से आया हो जिसने अपना  स्वास्थ्य परीक्षण न करवाया हो तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे।

उत्तरकाशी : डीएम डॉ आशीष चौहान ने आमजन सामान्य से की अपील, लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं सम्बन्धी वस्तुएं खरीदने में नागरिकों को कतई  घबराने की नही है आवश्यकता । 

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि आम नागरिक को जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके नजदीकी प्रतिष्ठान में सब्जी, दूध,मेडिकल दवा आदि मिलती रहेगी। लेकिन इसके लिए समय का निर्धारण किया गया है। आवश्यक सेवाओं सम्बन्धी प्रतिष्ठान प्रति-दिन अपराह्न 2 बजे से सांय 6 बजे तक खुला रहेगें। तथा 5 से अधिक लोग एक स्थान पर नही रहेगें। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु  आमजन जागरूकता का परिचय देते हुए सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का पूर्ण रूप से अनुपालन करेंगे।    

भटवाड़ी : ग्रामीण क्षेत्रो में महामारी को लेकर सतर्कता कम और रसद और अन्य आवश्यकता की चीजो को जमा करने की मची होड़,दुकानदारों की कटी चांदी,जिला मुख्यालय से काफी ज्यादा कीमतों पर बिकती है यहां आवश्यक चीजे

चित्र
उत्तरकाशी कोरोना कोविड 19 वायरस को लेकर जहा बड़े शहरों में लोग आमतौर पर सतर्कता बरत रहे हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर कोई सतर्कता देखने को नही मिल रही है जिसकी बानगी जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से महज 30 किमी दूरी पर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में देखी जा सकती है यहां पर ग्रामीण कई जगहों पर एक साथ झुण्ड में दिखाई दिए, स्थानीय टेक्सी चालक  गाड़ी भरभर कर लोगो को खूब ढोते नजर आए। और किराना की दुकानों में भी भीड़ भाड़ में लोग खड़े दिखे जिसको समझने के लिए काफी होगा कि यहां पर लोग इस संक्रामक वायरस को लेकर कितने सतर्क है। ग्रामीणों में महामारी को देखकर सतर्कता कम और रसद और अन्य आवश्यकता की चीजों को जमा करने की होड़ लग रखी है जिस कारण राशन,सब्जी बिक्रेताओं की चांदी कट रही है आमतौर पर भटवाड़ी में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से भाव मे काफी अंतर देखने को मिल रहा है यह सब पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन  की क्षत्रछाया में हो रहा है ऐसा नही कि जिले के आला अधिकारियों को इसकी खबर नही है पर क्यो मौन है ये समझ से परे है भटवाड़ी में दाल,तेल,सब्जी,दूध और अन्य आवश्यक चीजो का मूल्य जिला मुख्यालय से काफी ज्याद...

टिहरी जिले में भी लोग दिनभर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते रहे

चित्र
टिहरी टिहरी जिले में जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा । टिहरी बाजार,बोराड़ी चम्बा नागिनी मै  सम्पूर्ण बाजार बंद रहा लोग घरों में ही रहे जिस कारण जनता कर्फ्यू सफल रहा। टिहरी मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों आराकोट चौपडियाल गांव जडीपानी बादशाहीथौल रानीचौरी सभी जगहों पर लोग अपने ही घरों में रहे। श्याम 5:00 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर घंटी थाली ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया।

कोरोना संक्रमण के एतिहातन ग्राम प्रधानों ने लिया फैसला,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिखाए बिना बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर लगाई रोक

चित्र
उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमण के एतिहात बरते जाने के चलते उत्तरकाशी जिले में तहसील भटवाड़ी के रैथल गांव की ग्राम प्रधान सुशीला राणा तथा मोरी तहसील के भुटाणु गांव की प्रधान रेखा पंवार  ने गांव में आने जाने वाले बाहरी लोगों पर प्रतिवंध लगा दिया है। जब तक उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वस्थ्य होने का प्रमाण पत्र नही दिखाया जाएगा तबतक उन्हें गांव के अन्दर प्रवेश नही करने दिया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है कि यदि गांव का कोई बच्चा विदेश रहता है या पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में रहता हो तो अपना मेडिकल चेकप करवा कर ही गांव में आये ताकि वे गांव के अन्य लोगो को संक्रमित न कर सके और नेपाली मजदूरों तथा फेरी वालो अथवा संदिग्ध व्यक्तियों को गांव में प्रवेश करने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्वस्थ्य प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर उसके खिलाप कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की खुद की होगी

उत्तरकाशी जिले में सफल रहा जनता कर्फ्यू,पोखरी गांव में डोल बजाकर कोरोना से लड़ रहे लोगो का किया उत्साह वर्धन

चित्र
उत्तरकाशी जिले में सभी जगहों पर जनता कर्फ्यू सफल रहा। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय  सहित जिले के भटवाड़ी,मनेरी,डुंडा,चिन्यालीसौ ड़, ब्रह्मखाल, बडकोट, नौगाँव, पुरोला, मोरी के अलावा ग्रामीण इलाकों में , पोखरी गांव में लोगो ने डोल बजाकर सम्मान किया वही दूरस्थ  गांव, रैथल,सालग,पिलग,कमर आदि में भी जनता कर्फ्यू सफल रहा सभी जगहों में लोग अपने घरों से बाहर नही निकले गली कुछो में दिन भर,सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में ही रहे और शाम 5 बजते ही पूरे जिले के लोग घरों से बहत निकले। लोगों ने घंटी ,थाली,ताली व शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ।जंग का एलान किया और कॅरोना से लड़ रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया।

जनता  कर्फ्यू का जौनपुर के कई बाजारों  व धनोल्टी  मे दिखा असर

चित्र
धनोल्टी दुनिया मे तेजी से फेल रहे covid-19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश के प्रधानन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के निवेदन पर जंहा पुरे देश मे जनता  कर्फ्यू का असर देखने को मिला वंही टिहरी जनपद के थत्युड , भवान, नैनबाग व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी, कैमटी फाल मे लोग अपने घरो पर ही दिखे वंही बाजार खाली व सुनसान रहे| व्यापार मण्डल थत्युड के अध्यक्ष दीपक सजवाण ने बताया की  जनता कर्फ्यू को लेकर उन्होने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्री 9 बजे तक दुकानो को बन्द रखने का निर्णय लिया था |  कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगे जनता  कर्फ्यू का भी लोगो ने स्वागत किया | वंही पर्यटक स्थल धनोल्टी मे पहले ही इकोपार्क व अन्य घुमने की जगह बन्द कर दी गई है जिस कारण यंहा शैलानियो का आना विल्कुल बन्द हो गया है जनता  कर्फ्यू को देखते हुए धनोल्टी मे भी लोग अपने घरो पर ही रहे वंही धनोल्टी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने कहा की इस भयावह महामारी के समय वह देश के साथ है सरकार व स्वास्थ्य महकमा जो भी निर्णय लेता है सभी को उसका पालन करना चाहिए |

जिलाधिकारी पौड़ी ने दिए जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायातों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश

पौड़ी   जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह गर्ब्याल ने समस्त खण्ड विकसा अधिकारी को निर्देश जारी किया है  कि जनपद में कोरोना वायरस की स्थिति पर निगरानी रखे जाने एवं संक्रमण के पूर्व नियंत्रण हेतु कार्यवाही, अनुश्रवण रोकथाम एवं नियंत्रण प्रबंधन को लेकर विकास खण्ड के अन्तर्गत समस्त  प्रधान ग्राम पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों की सूचना निर्धारित प्रारूप में तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने उक्त सूचना को dpropauri@gmail.com पर भेजने के निर्देश दिये। सूचना प्रेषित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के विश्व भर में महामारी को दृष्टिगत रखते हुए, जारी निर्देश को गम्भीरता पूर्वक से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।  

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को किया महामारी घोषित,उत्तरकाशी में भी जिलाधिकारी ने सभी से एतिहात बरतने की अपील की

चित्र
उत्तरकाशी    डब्ल्यूएचओ द्वारा नोबल कोरोना को अंतराष्ट्रीय महामारी घोषित किये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने एक आवश्यक बैठक बुलायी जिसमे  भारत मे भी  सरकार द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने एवं बचाव के निर्देश दिये गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास  अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ टीम गठित कर प्रतिदिन एटीएम/पेट्रोल पम्प एवं बस स्टेशन समेत भीड़-भाड़ वाले स्थानों की साफ-सफाई एवं  दैनिक रूप से फोगिंग करने के निर्देश दिए है। एआरटीओ को सभी टेक्सी,ट्रक,बस यूनियन के वाहनों की सोडियम हाइड्रो क्लोराइड से सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि  गैस गोदामों,पेट्रोल पम्पों समेत प्रतिष्ठित स्थानों में अधिकांश लोगों की ज्यादा भीड़ लगी रहती है। लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले इलाके में प्रवेश करने पर जागरूक किया जाय। ताकि कोरोना वायरस के प्रति लोग सतर्क व जागरूक हो सके। यदि किसी नागरिक द्वारा अति आवश्यक कार्यों से ऐसे स्थानों पर प्रवेश किया जाता है तो ऐसी स्थिति में ए...

प्रेस वार्ता : भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र मात्र एक शिगूफा : विजयपाल सजवाण

चित्र
उत्तरकाशी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पत्रकारों से बात करके आरोप लगाए हैं कि वर्तमान सरकार ने तीन सालों में देवभूमि की जनता को छलने और ठगने का काम किया है राज्य में बेरोजगारी दर 14%से अधिक और भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरे राज्य में सरकारी दफ्तर अब हड़ताली दफ्तर बन गए है। राज्य की भाजपा सरकार का ध्यान कोरोना जैसी महामारी से निपटने के बजाय जनता को फिर से गुमराह करने पर है।अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रवल लोकायुक्त लाने की बात करने वाली  सरकार ने लोकायुक्त बिल को ठन्डे बस्ते में डाल कर जनता के विश्वास को छल्ला है।  उत्तराखंड राज्य में 2019 में 2294 गंभीर अपराध की घटनाएं घटित हुई, जो राज्य की क़ानून व्यवस्था की स्थिति की कहानी बयां कर रही है। इन 2294 गंभीर अपराध की घटनाओं में सबसे अधिक 547 घटनाएं बलात्कार की घटित हुई है।राज्य का किसान कर्ज के बोझ तले इतना दब गया है कि राज्य में भाजपा के शासन में पहली बार किसानो को आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा है। राज्य में अब तक लगभग 13 किसान कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके हैं। राज्य की मंडियों में किसानों की फसलों का उचि...

टिहरी जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) सेवा शुरु,मुख्य विकासधिकारी ने किया कार्यालय का उदघाटन

चित्र
टिहरी जनपद टिहरी मे महिला बाल विकास भारत सरकार की  चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 सेवा शुरू हो गयी है जिसके कार्यालय की  शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने हिल्ट्रान भवन मे  किया  | मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुऐ बताया की चाइल्ड  1098 महिला एवं बाल विकास भारत सरकार के द्वारा वित्त पोषित है तथा इसकी नोडल एजेंसी चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन है जनपद मे इसको राड्स सहयोगी संस्था के तौर पर कार्य कर रही है | कार्यक्रम मे जिला प्रोविशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने जानकारी दी की आई सी पी एस के तहत चाइल्ड हेेल्प लाइन का उदेश्य समाज के कमजोर बच्चों का सर्वांगीण  विकास करना है |   फिलहाल चाइल्ड हेल्प लाइन देश भर के 328 शहरों / जिलों में काम कर रहा है और एक साल में 1.5 मिलियन से ज्यादा कॉल्स का जवाब देती है। चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) भारत भर में बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन शुरू करने और निगरानी करने के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल संगठन है   बच्चों की सुरक्षा, अनैतिक कार्यों या फिर उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्...

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच पौड़ी ने जिला कार्यकारणी का किया गठन ,रेखा भण्डारी अध्यक्ष और मनोज रावत जिला महासचिव चुने गए

चित्र
पौड़ी आंदोलनकारियों के द्वारा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच ने पौड़ी जिले  मे राज्य आंदोलनकारी वीरा भण्ड़ारी के नेतृत्व पौड़ी राज्य आंदोलनकारी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे जिला  अध्यक्ष रेखा भण्डारी और जिला महासचिव  मनोज रावत को सभी की सहमति से चुने गए जिला सचिव पद पर ।म मनोज रावत,भगवती देवी  उपलब्ध पद पर हीरालाल जेन,शकुन्तला देवी,लक्ष्मी देवी,नरेन्द्र सिंह जिला मंत्री पद पर पवन सुन्द्रियाल, देवलाल,युदबीर सिंह कोषाध्यक्ष पद पर सतीश चंदोला सरक्षक पद पर झाबर सिंह सलाहकार पद पर प्रेम सिंह को बनाया गया 

चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार:

चित्र
उत्तरकाशी   बड़कोट क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट  के नेतृत्व में गत रात्रि मे बड़कोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पोंटी तिराहा के पास से नवीन बधानी पुत्र प्रेम प्रसाद बधानी निवासी ग्राम उपराड़ी थाना बड़कोट, उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष को वाहन संख्या UK10-4351आल्टो कार मे 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है पर उपरोक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है गया है धर पकड़ वाली टीम में सतवीर सिंह- थाना बड़कोट,क दिनेश बाबू आदि मौजूद रहे।             

पौड़ी : कोट ब्लाक की चार महिलाओं को भालु ने किया गया घायल ,दो महिलाओं को एम्स ऋषिकेश के लिए किया रेफर

चित्र
पौड़ी पौड़ी जिले के  कोर्ट ब्लॉक की चार महिलाएं  हमेशा की तरह जंगल में घास काटने गई थी जिन पर भालु ने अचानक  हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया महिलाओं के सोर मचाने पर आसपास के लोगो इक्कठा हुए जिनको देखकर भालू वहां से भाग गया ग्रामीणों ने प्राथिमिक उपचार  के लिए उन्हें पौड़ी चिकित्सालय में लाया  दो महिलाओं की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है।और हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन महिलाओं को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। महिलाओं को महाकाल सेना ने रांशी हेलीपेड तक पहुचाने में मदद की फिलहाल उनका एम्स में उपचार चल रहा है।

यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह से खस्ताहाल,दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे राजमार्ग पर पड़े गड्ढे

चित्र
उत्तरकाशी सरकार किसी भी दल की रही हो सभी ने यमुनौत्री क्षेत्र के लिए विकास के दावे किए हैं किन्तु इन दावों में कितनी सच्चाई है जिसको यमुनौत्री क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाले यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को देखकर लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र का कितना विकास हुआ होगा । आपको बता दे अगले माह अप्रेल में विश्व प्रसिद्ध यमुनौत्री धाम के कपाट खुलने वाले है और इस क्षेत्र में देशी और विदेशी पर्यटक शैलानियों की आवाजाही बढ़ जाएगी किन्तु यहां की सड़कों में गड्ढे है या गद्दों में सड़क है ये कहना मुश्किल होगा जिसको तश्वीरो में साफ देखा जा सकता है यह स्थिति आज की नही है वर्षो से चली आ रही है किन्तु सुध लेने वाला कोई नही है। सरकारे केवल विकास का दावा करती रही किन्तु धरातल पर स्थिति क्या है यहां की टूटी फूटी गद्दों में तब्दील सड़को को देखकर लगाया जा सकता है। नौगांव क्षेत्र के निवासी सोवत राणा ने बताया कि यमुनौत्री राष्ट्रीय राज मार्ग में इतने गढ्ढे है की वाहन चलाना मुश्किल है वाहन चलाते समय हमेशा गिरने या रपटने का खतरा बना रहता है यमुना पुल से लेकर बर्निगढ तक सड़क में इतने जगहों पर गड्ढे है कि किसी भी अ...

रवाई पत्रकार संघ की बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम पर हुई चर्चा,र पत्रकारों ने लोगो से अफवाह से बचने की अपील की

चित्र
नौगावं(उत्तरकाशी)  फूलदेई के मौके पर रवांई पत्रकार संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।बैठक पूर्व से निर्धारित तीन चरणों में सम्पन हुई।प्रथम चरण में भारत सहित विश्व के कई देशों में फैले कोरोना वायरस के सम्बंध में चर्चा  हुई।जहां एक ओर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा देख सरकारी व निजी कार्यक्रम रद्द कर दिए जा रहे हैं वहीं रवांई पत्रकार संघ उत्तरकाशी के पत्रकारों ने आज शनिवार को नौगावं के एक होटल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के तरीके व बचाव पर गोष्ठी का आयोजन कर सभी देशवासियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी।गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने सम्बन्धी अफवाहों से बचें।नित्य जीवन में सफाई का ध्यान रखें।तथा विश्व स्वास्थ्य संघठन द्वारा बताया गया तरीका व उपचार को अपनाएं।बैठक में सभी पत्रकारों ने कोरोना वायरस से बचाव के तौर - तरीकों का अपने - अपने कार्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से एक स्वर में मांग की कि जनपद में बाहर से आने वाल...

जाति, धर्म से ऊपर उठकर है ब्रम्हकुमारी इशरीय विश्वविद्यालय : ब्रम्हकुमारी गीता,एक दिवसीय कार्यशाला में ब्यापारियों को तनाव मुक्त रहने के सिखाए गुर

चित्र
उत्तरकाशी ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  माउंट आबु ब्यायर एवं उधोग प्रभाग के तत्वाधान में जोशियाड़ा सेवा केन्द्र के द्वारा  एक दिवसीय "आध्यात्मिक शक्तियों के द्वारा ब्यापार में उन्नति" के तहत शहर के ब्यापारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबु से आयी ब्रम्हकुमारी गीता दीदी जो कि ब्यापार एवं उद्योग प्रभाग तथा तनाव एवम ब्यक्तिगत विकास विशेषज्ञ है उन्होंने कार्यशाला में  ब्यापारियों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में ब्यापारी ब्यापार का मालिक न होके ब्यापार का गुलाम हो गया है जो कि मनुष्य के लिए शुभ संकेत नही है इसलिए आधात्म ही एक ऐसा मार्ग है जिससे मनुष्य पुनः ब्यायर का मालिक बन सकता है,वर्तमान में संसाधन बढ़ चुके हैं किंतु हम संस्कारो को खो रहे हैं,उन्होंने कहा कि जापान जैसे देश से सीख लेनी चाहिए जो परमाणु हमले से नष्ट होने के बावजूद भी वहां की तकनीकी पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है ,उन्होंने कहा कि इंसान ज्यादा खाने से ज्यादा शक्तिशाली नही होता बल्कि उसके पेट मे कितना भोजन हजम होता है उससे शक्तिशाली ब...

प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चो ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

चित्र
उत्तरकाशी प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चो ने वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव की बतौर मुख्यातिथि उप खण्ड शिक्षाधिकारी हेमलता गौड़ और विशिष्ठ अतिथि उप प्रधान भटवाड़ी राकेश रतूड़ी रहै। उत्सव की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की।उसके बाद  नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से यहां पर आए लोगो को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर किया छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुति दी और अपने नाटक की प्रस्तुति से लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया कार्यक्रम के मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,प्रधानाध्यापिका शाहीराबानु,रेशमा देवी आदि मौजूद रहे।

यमुनौत्री हाइवे डामटा के पास पहाड़ी दरकने से हुआ बन्द

चित्र
उत्तरकाशी अचानक मौसम के करवट बदलने से जिले में हो रही बारिश के चलते डांमटा से 3 किमी पहले यमुनौत्री देहरादून हाइवे पर पहाड़ी के दरकने से हाइवे पर मलवा आने से देहरादून हाइवे बन्द है जिस कारण इस क्षेत्र के लोगो को देहरादून ,विकासनगर आने जाने वाले यात्रियों को मार्ग खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा स्थानीय निवासी सोवत सिंह राणा ने बताया कि प्रशासन को इसकी खबर की जा चुकी है अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कितनी चुस्ती से यमुनौत्री हाइवे को खुलवाता है।

आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मौजूदगी में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों की जरूरी बैठक ली। title>

चित्र
उत्तरकाशी  जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा माह अप्रेल में शुरू होने वाली है लिहाजा यात्रा पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा अभी से जुटायी जाय।  जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व सड़क को गड्डा मुक्त व डामरीकरण कार्य करने के साथ ही पर्याप्त क्रेश बेरियर,साइनबोर्ड,पैराफिट आदि लगाना सुनिश्चित किया जाए।बीआरओ को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संक्रिण स्थानों पर मानक के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण करने, एनएच को सडक़ मार्ग पर मलबा हटाने व स्वास्थ्य विभाग को यात्रा के दौरान मुख्य यात्रा पड़ाव पर  सभी जीवनरक्षक दवाइयां, आक्सीजन, आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा। जल संस्थान को यात्रा पड़ाव व पैदल मार्ग पर पेयजल व्यवस्था करने व बिजली विभाग को कपाटोद्घाटन से पूर्व लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।।  जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में यात्रियों की हद्रय गति रूकने से मौत न हो इस हेतु हार्ट केयर सेंटर पर जरूरी संसाधन सहित डाक्टर आदि की पर्याप्त व्यवस्था स...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित,-बाल विकास महिला समिति के बैनर तले मातृ शक्ति संगठन  महिलाओं ने की शिरकत,महिलाओं को बताये संविधान में प्रदत अधिकार व कानूनी जानकारियां।,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये प्रस्तुत।

चित्र
पुरोला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को क्षेत्र के मातृ शक्ति संगठन,मां दुर्गा महिला विकास समिति समेत बाल विकास महिला समिति व किसान महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को तहसील प्रांगण पुरोला में कन्या भ्रूणहत्या न करेंगे  न करने देंगे ना होने देंगे को लेकर संकल्प प्रतिज्ञा ली गई। संकल्प कार्यक्रम में रामा व कमल सिरांई दर्जनों गांव की सैकडों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।       इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में महिला सुरक्षा  दहेज उत्पीड़न,कन्या भूण हत्या बालिका शिक्षा, आये दिन घटीत है रही दुराचार की घटनाओं, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों,घरेलु हिशां को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने समेत लिंगभेद मिटाने,देश मातृशक्ति को समान अवसर देने समेत संविधान में प्रदत अधिकारों को लागू करने व सुरक्षा को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की गई।           कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ने जहां महिलाओं को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी दी वही कन्या भ्रूण हत्या,घरेलू हिंसा,,दहेज प्रथा आदि कुरितियों को समाज के लिये अभिशाप बताते हुए महिला संगठ...

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाएं सम्मानित

चित्र
टिहरी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुशील बहुगुणा द्वारा महिलाओं के सम्मान मैं ग्राम बहेड़ा मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्यातिथि  के रूप में ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला, जिला पंचायत सदस्य विमला खड़का, जिला पंचायत सदस्य यल्लमा सजवांण, पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी, उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने दीप प्रज्वलित व छोटी छोटी बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर  किया। महिलाओं ने वहां पर भजन व अपनी बात रखी। क्षेत्रीय विकास समिति (राडस) रानीचौरी की टीम द्वारा । चम्बा ब्लॉक की विभिन्न गांव से आई हुई महिला मंगल दल अध्यक्षों को समाज में नशा के विरुद्ध,वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों के लिए सम्मानित किया ।  कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्वयंसेवकों द्वारा भी प्रतिभाग लिया गया । और समाज में नशे के प्रति कुरीतियों के बारे में वहां पर आई हुई महिलाओं  को जागरूक किया । ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट द्वारा महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला ने भी अपनी बात रख कर महिलाओ...

उत्तरकाशी : ऊचाई पर जाकर जीवन की सच्चाई का पता चलता है : चन्द्रप्रभा एतवाल,सुमन सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा उत्तरकाशी तथा हिंदी साहित्य मंच की और से सुमन सभागार में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया  गया जिसकी मुख्यातिथि प्रसिद्ध पर्वतारोही चन्द्रप्रभा एतवाल रही । कार्यक्रम की सुरुआत महिलाओं ने दीप प्रज्वलित व  बंदेमातरम गीत गाकर और एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया इसके बाद कार्यक्रम में कवित्रि महिलाओं ने महिला दिवस पर अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया और बतौर मुख्यातिथि रूप में महिलाओं को संबोधित करते हुए 70 वर्षीय प्रसिद्ध पर्वतारोही चन्द्रप्रभा एतवाल ने महिलाओं के बीच अपने अनुभव शेयर किए उन्होंने बताया कि अपनी असली जीवन की सच्चाई ऊचाई पर जाकर पता लगती है और अपनों का पता ऊचाई पर जाकर ही लगता है कौन कितना सहयोग करता है संघर्ष करना ही जीवन का हिस्सा है,प्रभावती गौड़ ने भी अपने जीवन के संघर्षों को महिलाओं के बीच रखे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने महिलाओं को मजबूत रहकर समाज का मुकाबला करने की नसियत दी,डा0 राखी पंचौला ने अपने संबोधन मे कहा कि महिला सृष्टि की सृजन करता है जब महिलाएं स्वाभलमभी होंगी तभी किसी ...

नौगांव विकासखण्ड के कई मोटर मार्गों में आजतक नही हो पाया डामरीकरण और चौड़ीकरण का काम

चित्र
उत्तरकाशी समाज सेवी सोवत सिंह राणा ने नौगांव विकासखण्ड के अलग अलग मोटर मार्गों के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है। श्री राणा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को सरकार को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि नौगांव क्षेत्र में कई गांव बड़ी आबादी वाले है जिनमे कई ऐसे है जो कि आज भी सड़क मार्ग से बंचित है और कुछ ऐसे है जिनमे सड़क तो बनी हुई है या तो संकरी बनी हुई है या फिर डामरीकरण नही हो पाया है जिस कारण इन मोटर मार्ग में सफर करने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात में तो इन मोटर मार्गो में सफर करना जान जोखिम भरा हो जाता है समाज सेवी सोवत सिंह राणा ने चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग डामरीकरण,गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण,सराणाचक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए पत्र लिखकर मांग की है

चिन्यालीसौड़ : गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने पर जताया आभार

चित्र
उत्तरकाशी   चिन्यालीसौड़ मण्डल अध्यक्ष डा0 विजय बडोनी की अगुवाही में चिन्यालीसौड़ मण्डल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी चिन्यालीसौड़ मंडल के कार्यकर्ताओं  ने खुशी का इजहार किया और सूबे के मुखिया का धन्यवाद कर बाजार में  मिष्ठान वितरण किया मुख्यमंत्री ,इस अवसर पर बिजेन्द्र कोहली,सुरेश रमोला ,संजय कंडियाल,सुंदर नरवाण व स्थानीय लोग उपस्थित थे।  

उत्तरकाशी : निर्वाचन कार्यालय में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू

चित्र
उत्तरकाशी आधार कार्ड बनवाने या उसमे सुधार करने के लिए जानकारी के अभाव में लोग इधर उधर भटकते है लोगो की इस ज्वलन्त समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्वाचन विभाग के कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।अगर आप आधार कार्ड बनवाने के लिए  इधर उधर भटक रहे है तो सीधे कलक्ट्रेट उत्तरकाशी के पास भागीरथी भवन के अन्दर निर्वाचन कार्यालय में जाए जहा पर जिला प्रशासन के द्वारा विगत 2 मार्च से सीएचसी सेन्टर चलाने वालों को आपकी सेवा के लिए बैठाया गया है यहां पर आधार कार्ड बनवाने,उसमे सुधार करने आदि आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। और कई लोग इस सुविधा का लाभ भी ले चुके हैं 2 मार्च से आजतक 200 से अधिक लोग अपना आधार कार्ड और उसमे सुधार करा चुके हैं।

मठ गांव से चार किमी पैदल जुलूस लेकर पुरोला सिंचाई कार्यालय पंहुंची महिलाएं,टमाटर व धान की पौध लगनें से पहले क्षतिग्रस्त नहरों को चालू करनें की मांग।

चित्र
पुरोला प्रखंड पुरोला की  क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की की मरम्मत की मांग को लेकर रामासिरांई के मठ गांव की आक्रोशित महिलाओं ने गुरूवार को जुलूस लेकर  सिंचाई डिवजन कार्यालय पंहुचकर ईई का घेराव कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।        महिलाओं ने अधिशासी अभियंता हिमांशु कुमार को ज्ञापन सौंप कर जल्दी क्षतिग्रस्त नहरों पर मरम्मत कार्य शुरू न करनें पर डिवजन कार्यलय पर धरना देने की चेतावनी दी, ईई हिमांशु कुमार ने शुक्रवार 6 मार्च को महिलाओं को मठ गांव व क्षेत्र की क्षतिग्रस्त नहरों का मुआयना कर मरम्मत कार्य शुरू करनें का भरोसा दिया।  प्रखंड के पट्टी रामा सिरांई क्षेत्र की वर्षों से क्षतिग्रस्त, बदहाल सिंचाई नहरों की मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित मठ गांव की दर्जनों महिलाओं ने गुरूवार को गांव से चार किमी पैदल चल जुलूस लेकर सिंचाई विभाग के डिवजन कार्यालय में अधिशासी अभियंता  हिमांशु कुमार का घेराव कर टमाटर पौध व धान की नर्सरी डालने से से पहले क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कर चालू करनें की मांग की।          ज्ञापन में कहा गया है कि रा...

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत ,मायके पक्ष वाले सास और पति पर लगा रहे हत्या का आरोप

चित्र
उत्तरकाशी--  चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कपराड़ा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  हो गयी जिस कारण क्षेत्र में शनशनी फेल गयी है। मायके वालों ने महिला की सास व पति  पर महिला की हत्या का आरोप लगाकर इनकी गिरप्तारी की मांग कर रहे हैं।राजस्व उप निरीक्षक की टीम ने मौके पहुचकर शब को कब्जे में लेकर  छानबीन शुरू कर दिया है यह घटना कल देर शाम की है  चिन्यालीसौड़ विकासखंड के  में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई  बता दें कि महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुराल पक्ष वाले आये दिन महिला को दहेज के लिए उत्पीड़न करते रहते थे यहां तक कई बार  जब महिला की सास और पति ने काफी ज्यादा उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था तो महिला किसी तरह जान बचाकर भागकर अपने मायके में आती थी उनका कहना है कि कई बार महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष वालों को समझाया था कि उत्पीड़न करना बंद कर दें किन्तु वे नही माने आये दिन महिला की सास और पति महिला के साथ मारपीट करते थे। आजकल जब महिला अपने मायके में ही रह रही थी...

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा : डा0 आशीष चौहान, अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली, श्रीमती अनुकृति शर्मा चौहान बैठक में रही मौजूद title>

उत्तरकाशी  जिलासभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में बृहद कार्यक्रम आयोजित करायें जाएंगे। इस हेतु जिलाधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर बहुउदेशीय शिविर लगाया जाएगा। ताकि महिलाओं के आयुष्मान एवं आधार कार्ड भी बनायें जा सके। उन्होंने उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा को देखते हुए जनपद की महाविद्यालयों की छात्राओं को आमंत्रित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह,खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

पीएचसी भटवाड़ी में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण पर हुआ जनसंवाद

चित्र
उत्तरकाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में डा0 कुलवीर राणा की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के द्वारा एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम  का आयोजन किया गया जिसमे विकासखण्ड भटवाड़ी के विभिन्न गांवों से आये जनप्रतिनिधियों,आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के लोगो ने प्रतिभाग किया। विकासखंड मुख्यालय के बीडीसी हॉल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर ब्लॉक प्रबंधक धनेश रमोला ने बी एच एस एन सी के सामुदायिक सहभागिता तथा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के गठन गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलवीर राणा के ने कोरोना वायरस से कैसे बचाव करे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने आसपास घरों में साफ-सफाई रखने तथा खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं इस मौके पर दीपक जोशी ,डॉ विकास रेड्डी, गंगा प्रसाद, रंजीत रावत ,धर्मवीर पवार, प्रथम सिंह मनवीर सिंह आदि मौजूद रहे

जौनपुर से तीरथ व थत्यूड़ से पृथ्वी सिंह रावत का भाजपा मण्डल महामन्त्री पद पर चयन

चित्र
 धनोल्टी   भारतीय जनता पार्टी जौनपुर थत्युड मण्डल के अध्यक्ष हीरामणी गौड ने भाजपा जौनपुर की मण्डल कार्यकारणी का विस्तार जिला व प्रदेश भाजपा नेतृत्व के मार्गदर्शन पर किया| भाजपा की नई कार्यकारणी मे थत्युड ब्रहमसारी निवासी पृथ्वी सिहं रावत एक बार फिर से भाजपा के मण्डल महामन्त्री बने साथ ही सकलाना निवासी तीरथ रावत भी नई कार्यकाणी मे भाजपा जौनपुर के अध्यक्ष होंगे| नई कार्यकारणी में चार उपाध्यक्ष बनाए गए है जिनमे महाबीर सिहं पंवार, सोबन सिहं नकोटी, सत्य सिहं रावत, विजय गौड है वंही पांच मण्डल मन्त्री बने है जिनमे श्रीमती संगीता देवी, सत्य प्रकाश चमोली, श्रीमती शारदा देवी, श्रीमती सरिता रावत, व मुरारी लाल है कोषाध्यक्ष पद पर राकेश सजवाण मिडिया प्रमुख रघुवीर रमोला सोशल मिडिया प्रमुख प्रियंका पंवार के साथ सदस्यो मे महाबीर सिहं राणा, बचन सिहं रावत, रणवीर सिहं पंवार, कबुल चन्द पुण्डीर, कुलवीर सिहं, बचन सिहं पंवार, रामलाल गौड, विक्रम सिंह परमार सम्मलित है| भाजपा के दुसरी बार बने मण्डल महामन्त्री पृथ्वी सिंह रावत ने हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को दुरभाष पर बताया की भाजपा जौनपुर मण्डल मे वर...

दस दिवसीय सरस मेले के आठवें दिन प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने शिरकत कर स्वयं सहायता समूहों के बांटे चेक

चित्र
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के सोमवार को आठवें दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश की प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर, मेले परिसर में स्थापित स्टाॅलों का निरीक्षण कर उत्पादों के बारे में  जानकारी लेते हुए, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उत्पाद की बिक्री के बारे में भी जानकारी ली। प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार ने मेले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में यह मेला पहली बार आयोजित किया जा रहा है। कहा कि आने वाले समय में इस तर्ज पर अन्य जनपदों में भी मेले को आयोजित किया जाएगा। उन्होने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा समूहों की एग्रोप्रोसेसिंग यूनिटों का भी निरीक्षण किया है। जहां बहुत अच्छे कार्य हो रहे है। उन्होने आईएलएसपी एवं एनआरएलएम के तहत एग्रोप्रोसेसिंग यूनिट बेहतरीन तरीके से स्थापित किया गया है। कहा कि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से बेहतर व्यवस्था बनायी जायेगी। उत्पादों को नीतिगत रूप से हिलांस बा्रॅण्ड के तहत ब...

अन्तराष्टीय योग महोत्सव का शुभारम्भ,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संयुक्त रूप से मुनिकीरेती में आयोजित 7 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

चित्र
ऋषिकेश   रविवार को मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संयुक्त रूप से मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में आयोजित 7 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। योग महोत्सव में विश्व के 11 देशो एवं देश के 09 राज्यों के योगाचार्यो, शिक्षकों एवं योग प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि योग को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अह्म भूमिका रही है। उत्तराखण्ड को योग के हब एवं ऋषिकेश को विश्व योग के केन्द्र बिन्दु के रुप में स्थापित करने के लिए सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्य किया है। योग को पर्यटन से जोड़ने और योग के साथ-साथ पर्यटन हब के रुप में उत्तराखण्ड को विकसित करने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि अध्यात्मिक योग के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने का कार्य सरकार कर रही है। योग विश्व स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए जरुरी है जिसकी आवश्यकता आज पूरी दुनिया को महसूस होने लगी है जिसका परिणाम है कि आज विश्व में जहां भी योग की ...