आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मौजूदगी में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों की जरूरी बैठक ली। title>

उत्तरकाशी


 जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा माह अप्रेल में शुरू होने वाली है लिहाजा यात्रा पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा अभी से जुटायी जाय।  जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व सड़क को गड्डा मुक्त व डामरीकरण कार्य करने के साथ ही पर्याप्त क्रेश बेरियर,साइनबोर्ड,पैराफिट आदि लगाना सुनिश्चित किया जाए।बीआरओ को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संक्रिण स्थानों पर मानक के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण करने, एनएच को सडक़ मार्ग पर मलबा हटाने व स्वास्थ्य विभाग को यात्रा के दौरान मुख्य यात्रा पड़ाव पर  सभी जीवनरक्षक दवाइयां, आक्सीजन, आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा। जल संस्थान को यात्रा पड़ाव व पैदल मार्ग पर पेयजल व्यवस्था करने व बिजली विभाग को कपाटोद्घाटन से पूर्व लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।।  जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में यात्रियों की हद्रय गति रूकने से मौत न हो इस हेतु हार्ट केयर सेंटर पर जरूरी संसाधन सहित डाक्टर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम पर प्रत्येक किमी. में दो दक्ष सेवादार पीआरडी लगाने के निर्देश दिए। जानकीचट्टी में घोड़ा पड़ाव की दुरुस्त व्यवस्था करने व लीद का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। साथ ही जानकीचट्टी में शौचालय निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी  दिए गए।

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार,मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,ओसी बीआरओ अवनीश शर्मा,उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सैनी,सीएमरओ डा.डीपी जोशी, डिप्टी कलेक्टर चतर चौहान,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री,जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार