अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा : डा0 आशीष चौहान, अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली, श्रीमती अनुकृति शर्मा चौहान बैठक में रही मौजूद title>
उत्तरकाशी
जिलासभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में बृहद कार्यक्रम आयोजित करायें जाएंगे। इस हेतु जिलाधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर बहुउदेशीय शिविर लगाया जाएगा। ताकि महिलाओं के आयुष्मान एवं आधार कार्ड भी बनायें जा सके। उन्होंने उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा को देखते हुए जनपद की महाविद्यालयों की छात्राओं को आमंत्रित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह,खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें