अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाएं सम्मानित

टिहरी



अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुशील बहुगुणा द्वारा महिलाओं के सम्मान मैं ग्राम बहेड़ा मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्यातिथि  के रूप में ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला, जिला पंचायत सदस्य विमला खड़का, जिला पंचायत सदस्य यल्लमा सजवांण, पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी, उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने दीप प्रज्वलित व छोटी छोटी बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर  किया। महिलाओं ने वहां पर भजन व अपनी बात रखी। क्षेत्रीय विकास समिति (राडस) रानीचौरी की टीम द्वारा । चम्बा ब्लॉक की विभिन्न गांव से आई हुई महिला मंगल दल अध्यक्षों को समाज में नशा के विरुद्ध,वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों के लिए सम्मानित किया ।  कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्वयंसेवकों द्वारा भी प्रतिभाग लिया गया । और समाज में नशे के प्रति कुरीतियों के बारे में वहां पर आई हुई महिलाओं  को जागरूक किया । ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट द्वारा महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला ने भी अपनी बात रख कर महिलाओं को प्रेरित किया। महिला मंगल दल अध्यक्ष वीड कांता, देवरी से बबली, सुधाड़ा से आनंदी, भंडारा गांव से सुधा ,गुनोगी बुद्धि देवी ,सांवली गुड्डी देवी, नगेण दा व्या से खुर्शीदा, भाटू सेण कविता, मंजुड़ से राजकुमारी, चौपडियाल से रजनी, प्लास रिंकी ,स्युटा छोटा से सीमा, बढ़ा स्युटा से प्यारी देवी, स्यूल से रोशनी ,कुडियाल गांव से नीलम, बशाल से सुषमा ,अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने के लिए इन सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकार पदम गुसाई के द्वारा महिलाओं गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार