भटवाड़ी : ग्रामीण क्षेत्रो में महामारी को लेकर सतर्कता कम और रसद और अन्य आवश्यकता की चीजो को जमा करने की मची होड़,दुकानदारों की कटी चांदी,जिला मुख्यालय से काफी ज्यादा कीमतों पर बिकती है यहां आवश्यक चीजे

उत्तरकाशी



कोरोना कोविड 19 वायरस को लेकर जहा बड़े शहरों में लोग आमतौर पर सतर्कता बरत रहे हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर कोई सतर्कता देखने को नही मिल रही है जिसकी बानगी जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से महज 30 किमी दूरी पर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में देखी जा सकती है यहां पर ग्रामीण कई जगहों पर एक साथ झुण्ड में दिखाई दिए, स्थानीय टेक्सी चालक  गाड़ी भरभर कर लोगो को खूब ढोते नजर आए। और किराना की दुकानों में भी भीड़ भाड़ में लोग खड़े दिखे जिसको समझने के लिए काफी होगा कि यहां पर लोग इस संक्रामक वायरस को लेकर कितने सतर्क है। ग्रामीणों में महामारी को देखकर सतर्कता कम और रसद और अन्य आवश्यकता की चीजों को जमा करने की होड़ लग रखी है जिस कारण राशन,सब्जी बिक्रेताओं की चांदी कट रही है आमतौर पर भटवाड़ी में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से भाव मे काफी अंतर देखने को मिल रहा है यह सब पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन  की क्षत्रछाया में हो रहा है ऐसा नही कि जिले के आला अधिकारियों को इसकी खबर नही है पर क्यो मौन है ये समझ से परे है भटवाड़ी में दाल,तेल,सब्जी,दूध और अन्य आवश्यक चीजो का मूल्य जिला मुख्यालय से काफी ज्यादा है।  पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन क्यो चुप्पी साधे है ये बात अपने आप मे बड़े सवाल खड़े कर रही है? क्या पूर्ति विभाग और प्रशासन का इस और कभी ध्यान जाएगा या फिर यह खबर लोगो के मनोरंजन के लिए एक महज खबर बनकर रह जायेगी ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल भटवाड़ी में लोगो मे आवश्यक चीजो को जमा करने की होड़ मची हुई है और दुकानदारों की चांदी कट रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार