भटवाड़ी : कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगो ने जमकर की खरीदारी,दुकानदारों ने लोगो के जेबो पर जमकर चलाई कैची,आटा, चावल,और चीनी का स्टॉक हुआ समाप्त
उत्तरकाशी
लोक डाउन में सुबह से ढील के दौरान ग्रामीण इलाकों में लोगों ने जमकर खरीदारी की भटवाड़ी में सुबह 7 बजे से ही दुकानों में भीड़भाड़ रही यहां पर लोगो मे अपनी जरूरत की चीजो को जमा करने की होड़ लगी हुई है वही दुकानदार जमकर लोगो के जेबो पर कैची चला रहे हैं चावल,आटा और चीनी का स्टॉक यहां के दुकानदारों के पास लगभग समाप्त हो रहा है। किन्तु प्रशासन की तरफ से मोनिटरिंग करने के लिए कोई नुमाइंदा मौजूद नही है। ग्रामीण असली कीमत से महंगे दामो पर अपनी जरूरत की चीजें खरीदने को मजबूर है।
उत्तरकाशी और भटवाड़ी के दामो में कितना अंतर है यह देखे
उत्तरकाशी भटवाड़ी
तेल 90-100 120-130
दाल 80-90 120-130
चावल 22-24 30-32
आटा 24 30-35
टमाटर 40-50 70-80
प्याज 40 80
आलू 20-25 40- 50
मसाला 220 280
दूध 40 45
चीनी 35-36 45-50
अब पूर्ति विभाग पर सवाल उठने लाजमी है कि क्या पूर्ति विभाग की शय पर यहां के दुकानदारों ने मूल्य निर्धारण किया है? यदि ऐसा नही है तो क्यो विभाग सही मूल्य निर्धारण नही कर पा रहा है और जब उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी को इस और ध्यान देने की बात कही तो परगना मजिस्ट्रेट महोदय ने हामी तो भर दी किन्तु किया कुछ नही आखिर आम जन मानस जाए तो कहा जाए शायद साहब भी यही चाहते हैं कि आम जनता ऐसे ही लुटती है तो लुटती रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें