बिहारी मजदूरों के लिए देव दूत सावित हुई मित्र पुलिस

उत्तरकाशी



उत्तराखंड की मित्र पुलिस बिहारी मजदूरों के लिए किसी देव दूत से कम नही सावित हुई जब कुछ बिहारी मजदूरों तक खाने के पैकेट और रहने के लिए होटल में ब्यवस्था की और अन्य आवश्यकता की चीजें मुहैया करवाई।


आपको बता दे विगत दिवस को हुई भारी बारिश के चलते कुज्जन ,तिहार रॉड पर काम कर रहे बिहारी मजदूरों के बारिश के कारण टेन्ट  क्षतिग्रस्त हो गया और खाने पीने का समान बारिश में भीगने के कारण खराब हो गया था और इनके सामने रात्रि में रहने की और खाने की  समस्या खड़ी हो गयी थी तो भटवाड़ी चौकी इंचार्ज अश्वनी बलूनी के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर उन्हें पुलिस चौकी लाया और होटल में इनकी रहने और खाने की ब्यवस्था की तथा आज पुनः इनको इनके कार्य स्थल तक छोड़ने गए । बिहारी मजदूरों के लिए भटवाड़ी चौकी की पुलिस किसी देव दूत से कम नही सावित हुई चौकी इंचार्ज एसआई बलूनी का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अन्य असहाय लोगो को चिन्हित किया जा रहा है ऐसे लोगो की पुलिस के द्वारा यथा सम्भव मदद की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार